बांदा से नागपुर तेज रफ्तार में जा रही बस 13 दिसम्बर की रात बृजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी खेरा चौकी की जरेला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटनास्थल पर ही रामबाबू यादव ग्राम बर्छा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई और दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सतना चिकित्सालय भेजा गया है।
बचाव में जुटे ग्रामीण और प्रशासन
बस में मौजूद सोनम ने बताया कि बस दो मंजिल की थी जिसमें 85 यात्री सवार थे। बस बांदा से नागपुर जा रही थी। पहाड़ी खेरा की घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।यात्री काफी डरे सहमे थे ग्रामीणों ने काफी मदद की और पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को जिला अस्पताल पन्ना एवं कुछ लोगों को सतना रेफर किया गया है।
क्रेन से निकाला गया बस
घटना स्थल पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कई घंटों तक यात्री बस के नीचे दबे रहे। कई यात्रियों ने अपने हाथ पैर गवां दिए और एक लोग की मौत भी हो गई। दिल्ली जा रही सोनम ने बताया गया कि बस सही से नहीं चल रही थी। तब ड्राइवर से बोला कि बच्चे बैठे हैं बस सही से चलाइए फिर भी ड्राइवर नहीं सही चला रहा था।जैसे ही बस पहाड़ी खेरा की घाटी आई और वहीं पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठे हो गये और घायलों को बाहर निकलने में मदद की।
पैलानी तहसील में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
13 दिसंबर शाम 4 बजे पैलानी तहसील के अंतर्गत 3 लोग का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें आज ग्रामीणों ने चक्का किया है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि तीनो लोग की हालत बहुत सिरियस है लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं जो में मालिक है वह अस्पताल जाये और जितना खर्च आता है पूरा इलाज का पैसा दें बाकी हम कुछ नहीं चाहते।
सड़कों पर लाशों का अम्बार
‘सेव लाइफ फाउंडेशन’ के आंकड़ों के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटना में पिछले 10 सालों में 13,81,314 लोगों की मौत और 50,30,707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। देश में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है।