जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव खण्डेहा के लोगो ने बताया है की, यहां बुंदेलखंड पेयजल योजना से अभी तक यहां सप्लाई टोटी नहीं लगे हैं, ना पाईप बिछा है, जबकि सरकार के कागजात में पेयजल योजना पूरा हो चुका है |
लेकिन गांव में देखा जाए ऐसे बहुत से मजरे पड़े हुए हैंl वैसे गांव खण्डेहा का ही इसमें लगभग आठ मजरे छूटे हुए हैं, अहिरन पुरवा में हजारों की आबादी है, लेकिन दो हैंडपंप हैं, एक कुआं है, तो पूरी तरह से सूखा पड़ा है | हैंडपंप जब बिगड़ जाता है, 2 किलोमीटर दूरी से किसानों के बोर से पानी लाना होता है l इस तरह की स्थिति बनी हुई है, लोगों का कहना है हम मजदूर आदमी है, जब काम करने जाते हैं सुबह-सुबह पानी भरने के लिए इतनी लंबी लाइन लगी रहती है |
समय से पानी नहीं मिल पाता है l यदि सप्लाई लगा होता तो हम लोग घर पर पानी भर लेते आराम से काम करने चले जाते l जल निगम के परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह का कहना है, चित्रकूट जिला में जो भी गांव के मजरे छूटे हुए हैं, उस योजना में नहीं लग पाया है तो अब जल्द ही जल जीवन योजना के तरफ से सप्लाई नल टोटी लगेगी हर घर मैं पानी की व्यवस्था बहुत जल्द ही करवाया जाएगा, अब जल्द ही काम शुरू होने वाला है |