महोबा के रहने वाले अमन सोनी जिन्होंने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में स्नातक (संगीत गायन) में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर माननीय कुलपति जे. वी. वैशंपायन एवं प्रोफ़ेसर एस.बी.निमसे पूर्व कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 26 सितंबर 2019 को “श्रीमती चंद्र कली सक्सेना रजत पदक”देकर सम्मानित किया जा चुका है अमन सोनी ने बताया है कि मैंने कविता से शुरुआत किया था जो आज मेरा महोबा में नाम हुआ है संगीत कार्यक्रम में कहते हैं कि अगर जो चीज मन में हो उसको मेहनत लगन से करें तो जरूर से कामयाबी आती है अमन सोनी का नवरस म्यूजिकल ग्रुप है जहाँ छह-सात घंटे म्यूजिक में समय बिताते हैं और बाकी बचा समय पढ़ाई करते हैं इन्हें म्यूजिक में बहुत अच्छा लगता है