शादियों का सीज़न आ चुका है। बुंदेलखंड में भी धूम-धाम से शादियां होना शुरू हो गई हैं। बुंदेलखंड की शादियां तो वैसे ही अपनी अनोखी परम्पराओं के लिए जानी जाती हैं। यहाँ के गांवो में शादी से पहले एक अनोखी चीज़ देखने को मिलेगी। इन गांवों की खासियत है कि शादी से कुछ महीने पहले जिस घर में शादी होती है वहां की महिलाएं आसपास की महिलाओं को इकट्ठा करती हैं और शादी में इस्तेमाल गेहूं को उठाकर गाते-बजाते हुए नदी या तालाब तक गेहूं धोने जाती हैं।
ये भी देखें – चक्की चलाती महिलाएं | गांव की खासियत
यह एक तरह के मनोरंजन का ज़रिया है जिसमें महिलाओं को लोकगीत गाने का तो मौका मिलता ही है, साथ ही हंसी-ठिठोली और शादी की रौनक को आगाज़ करने का भी मौका मिलता है। हां, धीरे-धीरे गांव की ये खासियत अब फ़ीकी पड़ती जा रही है क्योंकि लोग अब गेहूं को अपने घरों में ही धोना पसंद करते हैं या समय बचाने के लिए गेहूं किसी साधन पर लाद कर ले जाते हैं।
कैसी लगी आपको गांव की ये खासियत? हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। गांव से जुड़ी अन्य रोचक ख़बरों को देखने के लिए देखते रहिये खबर लहरिया, आपकी खबर आपकी भाषा!
ये भी देखें – गाँव की खासियत : धान के ‘पुआल’ से बनी ये अनोखी झोपड़ी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’