बुंदेलखंड की देसी शादी, आम शादियों से जरा हटकर! जैसे बढ़ते दिनों के साथ जमाना बदलता जा रहा है. यहाँ के रीति रिवाज़ों में भी बदलाव देखने को मिल ही जाता है. फिर वो बात हो त्योहारों की या फिर घरों में आज कल होने वाली शादियों की. जी हाँ शादियों में आज कल वो पहले वाली बात कहाँ? चाइनीस चीज़ों का प्रयोग इतना बढ़ गया है की कई बार देसी चीज़ों को लोग भूल ही जाते है फिर चाहे शादियों में लगने वाली लाइट की बात हो या फेरों के लिए सजने वाले मंडप हो.
आज कल शादियों का मौसम भी चल रहा है तो क्यों न हम आपको दिखाएं की बुंदेलखंड में किस तरह मनाई जाती है शादियां? आएये देखते है बुंदेलखंड से ख़ास बुंदेलखंडी देसी शादियों की जलक.
बुंदेलखंड की देसी शादी भाग 1