आज हम आपको मिलवा रहे हैं मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाली गायिका नीलम तिवारी से। ये बुंदेलखंड की बुंदेली गायिका हैं। इन्होंने बचपन से ही बुंदेलखंड का गीत गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई कई जिलों में स्टेज पर भी जाकर गाना गया है। कहा कि उन्हें बचपन से ही गीत गाने का बहुत शौक था। वह बुंदेली गीत के साथ-साथ लोकगीत और भी हर तरह के गीत गा लेती हैं।
ये भी देखें – छतरपुर जिले के बुंदेली कलाकार, बुंदेली फिल्म बना कमा रहे नाम
आगे बताया, सबके साथ की वजह से उन्हें आगे आने का मौका मिला। कई बार जब वह स्टेज पर जाती थी तो कई लोग उन्हें भला-बुरा भी कहते पर उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। अपने कदम पीछे नहीं लिए और आज इसकी बदौलत उन्होंने अपना एक मुकाम हासिल किया है। वह आगे हमेशा गीत गाते रहना चाहती हैं। इस समय वह एक एनजीओ चला रही हैं और गाने के ज़रिये सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही हैं।
ये भी देखें – बुंदेली कॉमेडियन – “ज़िन्दगी दो दिन की है जब तक हैं हंसते रहेंगे, हंसाते रहेंगे”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’