पुलिस थाने पर पथराव करने के आरोपियों को आज शुक्रवार 23 अगस्त को सड़क पर उनकी परेड निकाली गई जिसमें पुलिस ने उनसे नारे भी लगवाए कि, ‘पत्थरबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
छतरपुर में पुलिस स्टेशन पर पथराव के आरोप में आरोपियों की आज शुक्रवार 23 अगस्त को पुलिस ने सड़क पर परेड निकाली। आज के दिन छतरपुर में कई मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की गई जिससे हिंसा न भड़के। इस मामले में कथित आरोपी हाजी शहजाद अली के घर को मध्यप्रदेश प्रशासन ने कल गुरुवार 22 अगस्त 2024 को बुलडोजर से गिरा दिया। अब तक पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है कई आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया।
हाल ही में कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन किया गया जहां कथित तौर पर रामगिरी महाराज ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने देशभर में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। यह हिंसा में तब बदल गया जब मुस्लिम समुदाय मिलकर पुलिस स्टेशन पर ज्ञापन देने गए और पथराव कर दिया जिसमें 4 पुलिस जख्मी हो गए। प्रशासन की कार्रवाई के बाद इस पर सख्ती बरती गई और 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की।
आरोपियों की निकली परेड
पुलिस थाने पर पथराव करने के आरोपियों को आज शुक्रवार 23 अगस्त को सड़क पर उनकी परेड निकाली गई जिसमें पुलिस ने उनसे नारे भी लगवाए कि, ‘पत्थरबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’
जुम्मे के दिन मस्जिदों के बाहर पुलिस सुरक्षा
छतरपुर जिले के मुस्लिम समुदाय की बस्तियां में आज शुक्रवार यानी जुमे के दिन मस्जिद के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जो संदिग्धों पर नज़र बनाए हुए हैं। डीआईजी ललित शाक्यवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” इसके अलावा निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना में भी शांतिपूर्वक तरह से नमाज अदा की गई है……… छतरपुर की जनता काफी समझदार है चाहे वह किसी भी समुदाय से हो। उन्हें पुलिस पर भरोसा है।”
पूरा मामला
द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 21 अगस्त को दोपहर करीब 2.45 बजे कुछ स्थानीय नेताओं के साथ जावेद अली और शहजाद अली के नेतृत्व में लगभग 100-150 मुस्लिम समुदाय के सदस्य छत्तरपुर जिले के पुलिस थाने में ज्ञापन देने पहुंचे थे क्योंकि महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज द्वारा अहमदनगर में भाषण के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’