चित्रकूट जिले के बस स्टाप कर्वी मे लगभग बीस फुट खुली नाली जो लगभग तीन साल से खुली है जिसमे अक्सर अन्ना जानवर गिर जाते हैं जिसे निकालने मे लोगों को बहुत मेहनत मुशक्कत करनी पड़ती है नगरपालिका से जे सी वी.मशीन द्वारा जानवर को निकाल जाता है |
बस स्टाप मे दुकानदारो का कहना है यहां समस्या ही समस्या हैं एक खुले नाले की गंदगी की वजह से लोग बैठ नहीं पाते सुलभ सौचालय की सारी गंदगी इस नाली मे ही बह कर आती है जिसकी वजह से बदबू बहुत रहती है दूसरा खुले नाले की वजह से जानवर उस नाले मे गिर जाते हैं |
और तिसरी बस स्टाफ मे जो सार्वजनिक नल लोगों की सुविधा के लिए लगा है वो दिनभर बहता है उस पानी के बहाव के लिए कोई नाली निकास नहीं है इसलिए पानी पूरा हर जगह फैलता है जिससे यहां बैठे यात्रियों को दिक्कत होती है |
नगरपालिका अधिशासी अभियंता नरेन्द्र मोहन मिश्रा का कहना है कोरोना की वजह से अभी काम नहीं हो पा रहा उसको जल्द ही अंडरग्राउंड कराया जाएगा |