संसद के बजट सत्र जिसे मानसून सत्र भी कहा जा रहा है, इस सत्र में 12 अगस्त तक 19 बैठकें होंगी। सरकार द्वारा छह विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए आज सोमवार 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 सांख्यिकीय परिशिष्ट पेश किया। कल मंगलवार 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 को वित्त मंत्री केंद्रीय बजट पेश करेंगी जोकि वित्त मंत्री का लगातार सातवां बजट होगा। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 सांख्यिकीय परिशिष्ट पेश किया। वह आज बाद में सर्वेक्षण पेश करेंगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत के वित्तीय क्षेत्र का परिदृश्य “उज्ज्वल प्रतीत होता है।”
#WATCH | Economic Survey 2023-2024 tabled in Lok Sabha by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman. pic.twitter.com/XxBVhgW4Lq
— ANI (@ANI) July 22, 2024
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि सर्वेक्षण में बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल मजबूत स्थिति में है इसके साथ ही भू-राजनीतिक से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। सर्वेक्षण में कोरोना काल के बाद भारतीय अर्थव्यस्था ने तेजी से रिकवर किया है।
बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद में विपक्ष ने सत्ता पक्ष से संसद में नीट पेपर लीक को लेकर चर्चा भी हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बजट सत्र में हाल ही में कावड़ यात्रा में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का मुद्दा, नीट पेपर लीक, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और भी बहुत से विषयों पर सवाल-जवाब करेगा।
बजट सत्र 2024
संसद के बजट सत्र जिसे मानसून सत्र भी कहा जा रहा है, इस सत्र में 12 अगस्त तक 19 बैठकें होंगी। सरकार द्वारा छह विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है।
आर्थिक सर्वेक्षण क्या है?
आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार बजट से पहले पेश करती है जिसमें देश में आर्थिक विकास का विश्लेषण के साथ-साथ आने वाले साल के लिए भी योजना के बारे में बताया जाता है। सर्वेक्षण में विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों के प्रदर्शन और रोजगार, जीडीपी विकास, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के आंकड़ों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’