बजट 2019
1 फरवरी से महीना ही नहीं बदल रहा है बल्कि इसके साथ 2019 का नया बजट भी आने वाला है। मोदी सरकार 2019-20 के साथ संसद में अपना आखिरी बजट पेश करने वाली है। ये सरकार का आम बजट नहीं बल्कि इसे अंतरिम बजट का नाम दिया गया है। इस बजट को आने वाली नई सरकार द्वारा बदला जा सकता है और फिर उस सरकार द्वारा इसे फिर से आम बजट के रूप में पेश किया जाता है।
इस बजट के ज़रिये चुनाव जीतना का दाव भी खेला जाएगा। आपको ये भी बता दे कि इस बार का बजट पियूष गोयल द्वारा पेश किया जाएगा। अरुण जेटली की बीमारी के चलते वित्त मंत्रालय का कार्यभार पियूष गोयल द्वारा सम्भाला जा रहा है।
अब देखना ये है कि इस बार का बजट बाज़ार से लेकर आम आदमी की ज़िन्दगी पर क्या प्रभाव डालेगा।