नमस्कार दोस्तों द कविता शो के एपिशोड में आपका स्वागत है। दोस्तों 1 फरवरी 2023 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का 2023, 24 का 5वा देश का आम बजट पेश हो गया है। मोदी सरकार इस बजट को ‘अमृत काल’ का बजट बता रही हैवहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी बजट बता रही हैं। इस बजट से गरीब किशान और युवा वर्ग खुश नहीं है।
बजट में जो लोग उम्मेद लगाये बैठे थे उनके अरमानों में तो पानी फिर गया है। रोजगार और महगाई को लेकर कोइ ख़ास बजट नहीं रखा गया है। बजट अमीरों और बिजनेश वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
इस बार के बजट में 7 लाख के सलाना कमाने वाले लोगों को टैक्स में छूट दी गई है। राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय खोलने की घोषणा की। 750 एकलब्य स्कूल खोले जाने की घोषणा की एकलब्य स्कूल ख़ास कर आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय बनाये जाते हैं। जिसमें शिक्षा के साथ साथ आदिवासी कल्चर स्थानीय कला संस्क्रती और खेल कूद के जरिये कौशल विकास को बढावा दिया जाता है।
पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी। इसके तहत देश के युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। युवाओं को सपोर्ट देने के लिए पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत 47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्टाइपेंड या भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।
दोस्तों कौशल विकास योजना तो पहले ही लागू है अगर सरकार इसकी संख्या बढ़ा रही है तो अच्छी बात है लेकिन ट्रेनिंग के बाद रोजगार देने की बात नाकाम साबित होती है . दूसरी बात जो बच्चे नौकरी की तैयारी करते हैं बीएड बीडीसी बी काम किये बैठे हैं उनके भविष्य का क्या होगा सराकर उनके लिए नौकरी की जगह कब निकालेगी .
क्या सस्ता क्या महंगा?
मोटर साईकिल और चार पहिया गाडी, खिलौने और देशी मोबाईल सस्ते होगे ऐसे भी कहा गया है। रसोई गैस की चिमनी महगी की गई है कुछ मोबाईल फोन और कैमरे के लेंश सिगरेट सोना चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा।
ये भी पढ़ें – Budget 2023 के बारे में जानें, बजट कैसे बनता है व कब पेश किया गया था पहला बजट
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’