जिला टीकमगढ़ के तहसील बलदेवगढ़ में मुख्य मंत्री सामुदायक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बी एस डब्लू छात्रों के छात्र छात्राओं ने दिनांक 9-12-2019 को एस,डी,एम सर को आदेवन देने आये हैं
बी एस डब्लू छात्रों का कहना है कि हम लोगों की छः माह से क्लास संचालित नहीं हो रही हैं न हम लोगों की फीस भी जमा की गयी हैं न हम लोगों को न पुस्तकें दी गई न रिजल्ट आया है और काँलेज में इस संबध जानकारी प्राप्त करने पर संतुष्ट जवाब नहीं दिया है
इसको लेकर के हम लोगों एक बार पहले एस डी एम सर आवेदन दे चुके हैं और एक बार टीकयगढ़ भी गये थे कलेक्टर सर को आदेवन देने के लिए और अभी यहा पर फिर से अब एस, डी, एम सर को आदेवन देने आये हैं पर हम लोगों की अभी तक कोई समस्या हल नहीं हुई और अभी जो आवेदन दिया है तो यही आश्वाशन मिला है अगर अभी हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो फिर और टीकमगढ़ जनसुनवाई में बस हम लोग तो यही चाहते हैं कि हम लोगों की क्लास संचालित हो और पुस्तकें मिलेक्या शिक्षा के लिए जाती जरुरी है ? देखिये बीएचयू के छात्रों की प्रतिक्रिया
इसमें छात्र आशीष चतुर्वेदी का कहना है की हम लोगो के वीएस डब्लू चल रही है अभी मुख्य मंत्री सामुदयक नेततव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत करीबन छह महीना पहले हम लोगो की जमा हो चुकी है और क्लाश भी नहीं लग रही है कालेज में जा कर सम्पर्क किया तो कालेज में कोई आता भी नहीं है हम पूछे की नहीं आई है मैडम तो बोली की इस बारे में हमे कोई जानकारी नहीं है
तो एसडीम साहब को एक बार आवेदन दे चुके है अब दुबारा आवेदन दिया है अब देखते है की वो अब क्या कर रहे है और क्या नहीं कर रहे है हम लोगो ने उन से कहा है की हमारी क्लाश नियमित चलने लगे और हम लोगो को कोई कोर्स भी नहीं मिला है तो कोर्स मिले