गांव में मतदाताओं का क्या है मूड, यह जानने पहुंची मैं बांदा जिले के ब्लॉक नरैनी का गांव पिपरहरी का मजरा कछियन पुरवा। लगभग तीन सौ वोटर में से यहां कुशवाहा और अनुसूचित जाति के वोटर का बाहुल्य है। यहां के लोगों की प्रतिक्रिया जानकर आप भी हैरान में पड़ जाएंगे।
यहां के कोटेदार हीरामन गर्ग ने अपने इंटरव्यू में बताया कि बीजेपी सरकार बिल्कुल फेल है। किसी भी पार्टी ने उनके गांव में विकास नहीं कराया। आज भी वह कच्चे सम्पर्क मार्ग को पक्का कराने और गांव में नाली खड़ंजा बिजली पानी और स्कूल की मांग करते आ रहे हैं लेकिन वोट लेने के बाद सब भूल जाते हैं। वोट के लिए फिर से आना शुरू कर दिया है।
ये भी देखें – महोबा: अखिलेश यादव की झलक पाने भारी मात्रा में पहुंचे समर्थक, अन्य पार्टियां भी चुनावी दौरों में पीछे नहीं
अस्सी साल बुजुर्ग मुन्नी और रामकिशोर बताते हैं कि उनके गांव में बीजेपी और सपा के वोटर ज्यादा हैं। वह सपा पार्टी को ही वोट देंगे। यह उनका पुस्तैनी वोट है। वरना आज कल मियां बीबी तक अलग अलग पार्टी को वोट देते हैं। यह कहते हुए वह जोर से ठहाके लगाते हुए हंसी से लोटपोट हो गए।
डेबरी नाम की महिला को कि उनकी उम्र करीब नब्भे साल हो चुकी है। उनका नाम आधार कार्ड में डेबरी नाम गांव वालों के मजाक करने के बाद से अब उनका नाम गांव में यही चलता है। वह बताती है कि वह हर काम बाएं हाथ से करती हैं इसलिए उनका नाम डेबरी पड़ गया। जितनी अच्छी सरकार मायावती की थी यतनी अच्छी अब कोई पार्टी नहीं है यहां तक कि खुद मायावती भी नहीं कर पाएंगी।
अब देखना यह है कि सभी पार्टियां जो वादा करती हैं वह पूरी करेगी या नहीं।
ये भी देखें – का सपा गुंडागर्दी या बीजेपी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कलंक मिटा पाई? राजनीति, रस, राय
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)