खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: पुल टूटने से किसानों के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या

महोबा: पुल टूटने से किसानों के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या

जिला महोबा ब्लॉक चरखारी गांव बेलदार बमोहरी गांव लोगों का आरोप है 2016 से आज तक नदी का पुल नहीं बना हुआ जो कि बेलदार बमोरी और मोहाली के बीच का बनना है पुल जिससे कुलपहाड़ तहसील और चरखारी तहसील के दोनों तहसील की रास्ता है इधर से रोड है और उधर से भी रोड है बीच में पुल टूटने के कारण काफी समस्याएं होती हैं जैसे कि कुछ किसानों का कहना है कि हम लोग दिलदार बमोरी के रहने वाले हैं और हमारी मोहरी मौजा में जमीन पड़ती है इस समय बहुत कठिनाइयां पड़ रही है जाके 15 किलोमीटर गेर के अपने गांव पहुंच पाते हैं लगभग चार पांच घंटा लगते हैं आने जाने में जो हम घूम के जाते थे और जब फूल बना था जब 10 मिनट की रास्ता बेलदार बमोरी से खेतों की थी

इस समय अनाज और जानवरों के लिए भाषा चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद घर ला पाते हैं जो कि अगर पुल बना होता तो हम लोग 10 मिनट में अपने घर पहुंच जाते और बाकियों दिनों में जैसे कार्तिक महापुरुष के महीनों में हम लोग किसकी डालते हैं इस पार से उस पार हार खेत जाने के लिए

हमने कई बार ही अपने क्षेत्रीय विधायक से भी मांग की है कुल बनने के लिए जब चुनाव हुआ था तब भी कह रहे थे कि नहीं अगर हम जीते हैं तो बना देंगे अब तो बिल्कुल नजर अंदाज किए हैं ना अधिकारी ना विधायक सांसद

कई बारी बोला है कि इस पुल से काफी समस्याएं होती हैं साधारण व्यक्ति निकल भी नहीं पाते हैं कई मोटरसाइकिल कई लोग अगर आए हुए हैं तो एकदम से गिर जाते हैं

 

2016 से जस का तस फुल पड़ा हुआ था 2016 में अति बारिश के कारण यह पुल आधा वह गया था पानी में सबसे कोई सुध नहीं लिया है बनवाने के लिए

विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया का कहना है कि अभी तो हम लोग कोरोना की बीमारी में ज्यादा जोर दे रहे हैं क्योंकि पहले तो लोगों को बचना जरूरी है और इसके लिए हमने प्रयास भी किया है जैसे यह बीमारी शांत होती है वैसा ही यह पुल बनवा दी जाएगी