बांदा में रेड क्लब नाम का ऐक ग्रुप है जिसके संस्थापक सचिन चतुर्वेदी हैं। जुलाई 2016 में इस क्लब की शुरूवात हुई। इस क्लब के जरिए बांदा जिले समेत आसपास के जिलों जैसे चित्रकूट और महोबा में जरूरतमंद लोगों को किसी भी और कभी भी हरहाल में ब्लड पहुंचाया जाता है। इस टीम में जुड़े हर सदस्य का कहना है कि उनको ब्लड देने के लिए इन्तज़ार रहता है। उनको किसी की जान बचाकर बहुत सुकून मिलता है।
1997 में बांदा जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की शुरूवात की गई। तभी से ब्लड दोनेट होना शुरू हुआ और अब तो साल में कम से कम 2 बार शिविर लगते हैं फिर भी डॉ वाजपेयी के हिसाब से खून की कमी हो जाती थी। तभी सचिन चतुर्वेदी, श्याम निगम जैसे और भी कई लोग मिले जिन्होने रेड क्लब की शुरूवात की। अब तो ग्रुप बढता ही चला जा रहा है। ऐक फोन coll आने पर हरहाल में ब्लड देने की कोशिश की जाती है। जिससे अब बहुत कुछ बदल गया है।