खबर लहरिया चित्रकूट मानिकपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के आनंद शुक्ला हुए विजयी

मानिकपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के आनंद शुक्ला हुए विजयी

हरियाणा और मानिकपुर विधानसभा चुनाव नतीजों के अलावा आज 18 राज्यों की दो लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं

चित्रकूट जिले के मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग सुबह से ही रामायण मेला सीतापुर में हो रही थी, और आज मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र को नया विधायक मिल जाएगा। लेकिन कौन बनेगा मानिकपुर का विधायक ऐसी चर्चा का चारो तरफ माहौल था,  उपचुनाव के बाद परिणाम को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के बीच किसको कहां से कितने वोट मिले इसको लेकर चर्चा थी। और बुंदेलखंड की बेहद रोमांचक सीट मऊ मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना की आखिरी गिनती में भारतीय जनता पार्टी आनंद शुक्ला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ निर्भय सिंह पटेल से जीते। 12821 मतों के साथ आनंद का सियासी राजतिलक हुआ।

वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने एटीएम मशीन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है उनका कहना है की 23 अक्टूबर की रात में बिजली बंद कर दी गई और कैमरा भी बंद कर दिया गया, हम लोगो को भगा दिया गया। डी एम को घूस  देकर राजनीति खेली गई है

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रही, रुझानो और नतीजो में किसी भी दल को बहुमत हासिल नहीं हुआ।  बता दें कि हरियाणा में अबतक बीजेपी 40 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेजेपी 10 और अन्य 10 पर आगे चल रहे हैं।  वहीं, महाराष्ट्र की बात की जाए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 155 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 109 सीटों पर आगे है।

नोट-खबर लिखे जाने तक हरियाणा चुनाव के नतीजे नहीं घोषित हुए थे