दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कल गुरुवार को अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर लिखा कि,”गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि आप पार्टी छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।”
आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए फोन कॉल कर रही है। इसके लिए बीजेपी पार्टी की तरफ से 15 करोड़ रुपये के ऑफर के साथ मंत्री बनाने का लालच भी दिया गया। इस तरह के आरोप सांसद संजय सिंह ने कल गुरुवार 6 फरवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी पर लगाए। हालाँकि बीजेपी पार्टी ने इन दावों को झूठ बताया। पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार रही है इसलिए झूठा आरोप लगा रही है।
दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी 2025 को हो चुके हैं। इस चुनाव के परिणामों की घोषणा कल शनिवार 8 फरवरी 2025 को आएंगे। ऐसे में एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत बताई जा रही है। पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली सरकार में वापस आएगी। ये कहाँ तक सच हो पाता है इसका फैसला कल पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें – एग्जिट पोल में भाजपा के जीतने की उम्मीद ज़्यादा, जानें आप और कांग्रेस को लेकर क्या है अनुमान?
आप पार्टी का बीजेपी पर आरोप
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कल गुरुवार को अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर लिखा कि, “गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि आप पार्टी छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।”
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस तरह के फोन कॉल की रिकॉर्डिंग करने को कहा और यदि कोई सामने से मिले, तो हिडन कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करें। यह बात उन्होंने कल गुरुवार 6 फरवरी 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।
हमने अपने सभी विधायकों और उम्मीदवारों को किया सचेत💯
👉 हमने अपने सभी उम्मीदवारों को BJP की इस साजिश से सचेत कर दिया है
👉 उन्हें इस तरह के कोई भी कॉल आते हैं तो वह उसकी रिकॉर्डिंग कर लें और अगर कोई मिलने आता है तो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लें@SanjayAzadSln pic.twitter.com/vVd9NG05sH
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2025
बीजेपी पार्टी की प्रतिक्रिया
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस आरोप का जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह को यह नहीं भूलना चाहिए कि मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इसी तरह के झूठे आरोप भाजपा पर लगाए थे और जमानत पर बाहर आई थीं। उन्होंने कहा कि ये आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आप पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने वाली है।
जब भी चुनाव होते हैं इसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप राजनीति में देखने को मिलते हैं। इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका इंतजार दिल्ली वासियों को भी बेसब्री से है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke