दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणापत्र में दिल्ली की प्रत्येक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और गर्भवती महिलाओं को प्रति माह 21,000 रुपये देने का भी वादा, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने जैसे वादे शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को अपना घोषणापत्र संकल्प पत्र भाग-I जारी किया। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में की। घोषणापत्र में दिल्ली की प्रत्येक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और गर्भवती महिलाओं को प्रति माह 21,000 रुपये देने का भी वादा, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने जैसे वादे शामिल हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को है जिसके लिए आज पार्टियों द्वारा नामांकन पत्र भी भरे जा चुके हैं। आज नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में जीतने के लिए अपना संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है। घोषणापत्र में जिन प्रमुख विषयों के बारे में घोषणा की गई है इस प्रकार हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन की राशि 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह की जाएगी।
70 साल से अधिक वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2,500 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
गर्भवती महिला को 21,000 की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट दी जाएगी।
हर गरीब महिला को 2,500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद के लिए दिए जाएंगे।
हर गरीब परिवार की महिला को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
पार्टी पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी। राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक के अतिरिक्त मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
झुग्गी में रहने वालों के लिए अटल कैंटीन योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत 5 रुपए में भोजन दिया जायेगा।
LIVE: BJP National President Shri @JPNadda launches BJP’s Sankalp Patra Part – I for Delhi Assembly polls in New Delhi. #BJPKeSankalp https://t.co/E97sXKbgmG
— BJP (@BJP4India) January 17, 2025
सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी के वादे
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी कल गुरुवार16 जनवरी 2025 को वादा किया कि दिल्ली निवासियों को 500 रुपये का एलपीजी गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसकी तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में एआईसीसी के प्रभारी काजी निजामुद्दीन और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने 300 यूनिट देने की बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि, “301 यूनिट हो जाने का मतलब ये नहीं कि आपको 301 यूनिट का बिल देना पड़ेगा। आपको सिर्फ 300 यूनिट के ऊपर खपत की गई बिजली का बिल देना होगा। आप पार्टी जैसे दिल्ली में योजना योजना चल रही है, ये वैसा धोखा नहीं होगा।”
इसके साथ ही 6 जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया। पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की भी घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जायगा और दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवकों को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये दे जायेंगे। ये सब वादे पुरे किए जायँगे यदि कांग्रेस सत्ता में आती है। हालाँकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया गया है।
आप पार्टी के वादे
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को घोषणा की कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो स्कूल और कॉलेज के पुरुष छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा के साथ-साथ सभी छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% की छूट दी जाएगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी के प्रुमख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 50% सब्सिडी देने की मांग की है।
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है…मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है कि हमें छात्रों को मेट्रो के किराए में 50% रियायत देनी चाहिए और इसकी वजह से जो खर्चा आएगा, उसको दिल्ली सरकार और… pic.twitter.com/tlpw0Kx6fH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
आम आदमी पार्टी ने ये भी घोषणा की है कि यदि पार्टी जीतती है तो दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देगी।
चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां नई-नई योजना और लाभ के वादे करती हैं। इसके साथ ही अन्य पार्टी को देखते हुए योजनाओं की राशि में बढ़ोत्तरी या फिर वैसी ही योजना की शुरुआत करती है जैसे किसी दूसरी पार्टी ने की हो। सत्ता में आने पर इन घोषणापत्र में किए गए वादें कितने सच्चे और कितने अमल में आते हैं वो भी देखने वाली बात होगी।
द्वारा लिखित – सुचित्रा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’