दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं उनके सामने आम आदमी पार्टी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं। बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर फिर से विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसे घूम रही है।” यह बयान उन्होंने कल बुधवार 15 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन भरने से पहले दिया था। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा पर भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गाँधी वाड्रा के गालों जैसा मुलायम बनाने को कहा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं उनके सामने आम आदमी पार्टी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं। बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी
चुनावी रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सड़कों के हाल के बारे में आलोचना करते हुए कहा कि, “दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में…गलियों की हालत देखिये…कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से। लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसे घूम रही है।”
महिला विरोधी गालीबाज़ 😡
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी। दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ़ नहीं करेंगे। pic.twitter.com/v1OzjNKYOA
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 15, 2025
बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
इस तरह के बयान को आम आदमी पार्टी ने महिला विरोधी बताया और कहा आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं को माफ़ नहीं करेगी।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री आतिशी पर की थी टिप्पणी
बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने इससे पहले भी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम यानी सरनामे जो वो अपने नाम के पीछे लगाती हैं उस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “यह मार्लेना सिंह बन गई, नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों को भ्रष्ट कांग्रेस के साथ न जाने की कसम खिलाई, मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थी, अब वह सिंह बन गई है।”
बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने यह टिप्पणी दिल्ली के रोहणी में 6 जनवरी 2025 को एक चुनावी रैली में की थी।
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा पर भी की टिप्पणी
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गाँधी के गालों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा यदि वह विधायक बनते हैं तो कालकाजी की सड़कों को प्रिंयका गाँधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे।
हालाँकि विवादित बयान देने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बिधूड़ी ने खेद जताया और उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके बयान को राजनीतिक लाभ के लिए गलत तरीके से पेश किया है।
रमेश बिधूड़ी का अन्य बयान, “बच्चे पैदा क्यों किए फिर”
रमेश बिधूड़ी ये कहते हुए भी दिखाई दिए की बच्चे क्यों पैदा किए? ऐसा उन्होंने जब कहा जब लोग उनके सामने अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे थे।
वीडियो में आप देख सकते हैं एक व्यक्ति कहता है कि, – सर, मेरे बच्चे की स्कूल की फीस बहुत ज्यादा है और कई तरह की समस्याएं हैं, कृपया इस पर ध्यान दें। यह बच्चे के भविष्य का मामला है।
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी- आपने बच्चा पैदा करने से पहले मुझसे पूछा था?
BJP’s probable chief minister candidate for Delhi
People – Sir, my child’s school fees are very high & there are various problems, please look into this. Its a matter of child’s future
Ramesh Bidhuri – Did you ask me before you had the baby?#TaxTerrorism#NationalYouthDay pic.twitter.com/woCmlGaoV2
— Taj INDIA (@taj_india007) January 12, 2025
इस तरह के बयान कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। इस तरह के बयान देना महिला को लेकर वो भी किसी महिला नेता और मुख्यमंत्री को लेकर किस तरह की राजनीति को दर्शाता है? आखिर जीतने के लिए नेता कहाँ तक अपने विचारों का स्तर गिराएंगे? क्या इस तरह के बयान देने वाले नेता सच में देश के विकास और दिल्ली के विकास के लिए जरुरी है?
द्वारा लिखित – सुचित्रा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’