आम आदमी पार्टी ने कल मंगलवार 10 सितम्बर को तीसरी सूची जारी की है जिसमें 11 उम्मदीवारों के नाम शामिल हैं। अब तक आप पार्टी ने 40 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं बीजेपी ने अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आप पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया। अब दोनों पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया को चुनाव में खड़ा किया है। कांग्रेस के उम्मीदवार विनेश फोगाट जो पेरिस ओलंपिक की स्टार हैं, उन्हें टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने योगेश बैरागी जो एयर इंडिया के पूर्व पायलट हैं, उन्हें जुलाना विधानसभा क्षेत्र से आगे किया है।
आम आदमी पार्टी ने कल मंगलवार 10 सितम्बर को तीसरी सूची जारी की है जिसमें 11 उम्मदीवारों के नाम शामिल हैं। अब तक आप पार्टी ने 40 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं बीजेपी ने अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें – Haryana Elections 2024: विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया कांग्रेस की तरफ से लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा विधानसभा में आप पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची
विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार के नाम
रादौर भीम सिंह राठी
नीलोखेड़ी अमर सिंह
इसराना अमित कुमार
राई राजेश सरोहा
खरखौदा मंजीत फरमाना
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the third list of candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/XvZmY67yJr
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2024
इससे पहले आप पार्टी ने सोमवार 9 सितम्बर को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/Ulca3eVppu
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस पार्टी ने अब तक 41 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। 6 सितंबर को पहली सूची निकाली गई जिसमें 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इसके बाद 9 सितम्बर को 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई ।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट। pic.twitter.com/ZxRF3Zuyku
— Congress (@INCIndia) September 8, 2024
बीजेपी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची
बीजेपी ने अपनी जारी की गई सूची में दो मंत्री जिसमें बड़खल से सीमा त्रिखा का नाम है। उम्मीदवारों में विधायक भी है जिसमें बावल से डॉ बनवारी लाल है।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/om6LcXx0Ug
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 10, 2024
विधानसभा क्षेत्र और उम्मीदवार
पटौदी – सत्य प्रकाश जरावता
होडल – जगदीश नैयर
हथीन – परवीन डागर
राई – मोहन लाल बडोली
गन्नौर – निर्मल रानी
विधानसभा चुनाव 2024 हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले हैं। इस चुनाव में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’