Commonwealth Games 2022 में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगी। भारत को ग्रुप A में रखा गया है जिसमें भारत का मैच पाकिस्तान, बारबाडोस और ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने सोमवार, 11 जुलाई 2022 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की, जो 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेगी। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंगम में आयोजित हो रहा है जो 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक चलेगा। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, सभी मैचों की मेज़बानी करेगा।
यह पहली बार होगा जब महिला T20 इंटरनेशनल को किसी प्रतिष्ठित मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में दिखाया जाएगा। बता दें, भारत को ग्रुप ए ( Group A ) में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप बी ( Group B ) में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है।
ये भी पढ़ें – भगवानी देवी ने 94 साल की उम्र में World Masters Athletics Championships में जीता गोल्ड मेडल
हरमनप्रीत करेंगी टीम का नेतृत्व
हरमनप्रीत कौर चतुष्कोणीय इवेंट (quadrennial event) में T20 क्रिकेट की शुरुआत के दौरान 15 सदस्यों की टीम का कप्तान के रूप में नेतृत्व करेंगी। वहीं टीम में स्नेह राणा, हरलीन देओल और विकेटकीपर तानिया भाटिया की भी वापसी होगी।
टीम में वापसी करने वाली खिलाड़ियों में ऑलराउंडर स्नेह राणा का नाम सबसे पहले उभरकर आया। स्नेह राणा चोट की वजह से श्रीलंका श्रृंख्ला को नहीं खेल पाई थीं। श्रीलंका के साथ हुए ODI सीरीज़ मैच को भारत ने 2-1 से जीता था।
स्पोर्ट्स स्टार की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, स्टमपर के रूप में टीम की पहली पंसद यास्तिका भाटिका होंगी।
वहीं तानिया भाटिया का टीम में चयन थोड़ा चौकाने वाला था लेकिन नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति ने कीपर-बल्लेबाज़ भाटिया को फिर वापस लाया। तानिया ने पिछली 22 पारियों में 9.72 की औसत व 94 की स्ट्राइक रेट से कुल 166 रन बनाए हैं।
इसके अलावा चोट ग्रसितों में बंगाल की ऋचा घोष का नाम भी शामिल है। ऋचा ने पिछले 14 मैचों में 112 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं लेकिन पिछले कुछ समय में वह आउट ऑफ़ फॉर्म नज़र आईं।
सिमरन बहादुर और लेग स्पिनर पूनम यादव को टूर्नामेंट में स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।
ये भी देखें – मिताली राज ने लिया क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से सन्यास, कप्तान के नाम है कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज़
इन दिनों होंगे भारत के मैच
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से, 31 जुलाई 2022 को पाकिस्तान से और 3 अगस्त 2022 को बारबाडोस के खिलाफ अपने मैच खेलेगी।
भारतीय स्क्वाड में चयनित खिलाड़ियों के नाम
🚨 NEWS 🚨: #TeamIndia (Senior Women) squad for Birmingham 2022 Commonwealth Games announced. #B2022 | @birminghamcg22 pic.twitter.com/lprQenpFJv
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2022
Commonwealth Games 2022 के लिए Team India squad : हरमनप्रीत कौर (कैप्टन) , स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर ), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’