बिजनौर में एक घटना में, एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटे का शव उनके घर के बारमदे में खून से सना हुआ मिला। यह घटना तब सामने आई जब घर का गेट बंद था और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला।
यूपी के बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को मौके से पेचकस मिला है, आशंका जताई जा रही है कि हत्या इसी से की गई है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय मंसूर उर्फ भूरा जो कबाड़ी का काम करता था, उनकी पत्नी उबैदा (58) वर्षीय और उनके बेटे याकूब 18 वर्षीय के रूप में हुई है। यह घटना कल रविवार 10 नवंबर 2024 की सुबह बिजनौर के मिर्दगान खलीफा कॉलोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
हाल ही में यूपी के वाराणसी में एक ही परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के भय से यूपी उभरा भी नहीं, एक और मामला बिजनौर में सामने आ गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ही परिवार में पति, पत्नी और बेटे का शव घर के बारमदे में खून से सना हुआ मिला। इस घटना का तब पता चला जब घर का गेट बंद था और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो तीनों के शव दिखाई दिए। पुलिस को इसकी जानकारी भूरा के पड़ोसियों से मिली। इसके बाद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने एसपी (शहर) संजीव बाजपेयी, फोरेंसिक और निगरानी टीमों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। सोशल मीडिया X पर इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस और लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
UP के जिला बिजनौर में ट्रिपल मर्डर–
भूरा, पत्नी उबैदा, बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या। तीनों के शव घर में मिले। हत्या क्यों हुई, किसने की…अभी कुछ नहीं पता। pic.twitter.com/E2QoiP1hXH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 10, 2024
ये भी पढ़ें – वाराणसी: एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का शक भतीजे पर, तलाश में पुलिस
मौके से पेचकस बरामद
बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने कहा, “पीड़ितों के शरीर पर धारदार हथियार से कई घाव थे। हमें घटनास्थल पर एक पेचकस मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि शव पोस्टमार्टम टीम के पास हैं।”
लूटपाट नहीं हत्या
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मृतक कबाड़ का काम करता था और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तो लूटपाट का मामला नहीं लगता है। हालाँकि इसमें दो या उससे अधिक लोग शामिल होने की सम्भावना हो सकती है जो संभवतः घर की दीवार फांदकर अंदर आए थे। मामले की जाँच के लिए विशेष 3 टीमें गठित की गई है।
मृतक का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “दंपति (अब मृतक) के पांच बेटे और एक बेटी थी और उनका एक बेटा जहूर हिस्ट्रीशीटर है और दो बेटे जेल में हैं।
आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर का मतलब वह व्यक्ति होता है जिसके नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड होते हैं।
चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में मिर्दगान मोहल्ला के फुरकान और उसके बेटे, काशीराम कॉलोनी के शकील और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
विवाद में हत्या का आरोप
मंसूर के भाई गुलाम नवी का आरोप है कि इसके पीछे विवाद का मामला हो सकता है। उसने पुलिस को बताया, “सभी संदिग्धों का 23 अक्टूबर को जहूर से विवाद हुआ था, जिसके कारण उन्होंने तीनों की हत्या कर दी।”
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जाँच के लिए आस-पास के पड़ोसियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके से बरमाद पेचकस को जाँच के लिए भेज दिया गया है।
इस तरह के मामले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हैं। अपराधियों का इस तरह के मामले में पकड़ा न जाना, अपराधियों के मनसूबे को और मजबूत करता है। इसलिए ऐसी घटनाओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’