पटना ज़िले के मनेर ब्लॉक में आने वाला गाँव जंगलिया टोला, आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में शामिल होने के बावजूद, इस गाँव तक पहुँचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है। गाँव के बाहर बना पुराना बंद आज भी वहीं है, पर उस तक पहुँचने वाली सड़क नदारद है। ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर जमीन तक खरीद ली, फिर भी सरकारी अनदेखी जारी है। गाँव के भीतर ना गलियां हैं, ना नालियां, और ना ही नल-जल योजना में पूरी सुविधा। बुनियादी जरूरतों के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के समय सिर्फ वादों की झड़ी लगती है। यह गाँव विकास की दौड़ में अब भी पीछे छूटा हुआ है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’