प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार वालों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है।
बिहार के वैशाली में हुए भयानक सड़क हादसे में एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार 8 लोगों के जान जाने की खबर सामने आयी है। भायवह हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नीतिश कुमार, पीएम मोदी सहित जेपी नड्डा इत्यादि लोगों ने दुःख प्रकट किया।
जानकारी के अनुसार, तेज़ रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को रौंद डाला। यह घटना रविवार, 20 नवंबर की है जिसमें कम से कम 7 बच्चों की जान जाने की भी जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के नजदीक, लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे। इसी बीच तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पूजा के माहौल को हादसे के वातावरण में बदल दिया।
ये भी देखें – आज़मगढ़ : युवती के विवाह से क्रोधित कथित प्रेमी ने की महिला की हत्या, शव के किये कई टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार
सड़क हादसे को लेकर वैशाली के डीएम की बात
वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि रविवार की घटना में अब तक 8 लोगों के हताहत होने की सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वे खतरे से बाहर हैं। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की है।
उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। हम जिले में ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।”
परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
वैशाली सड़क हादसे को लेकर बिहार के सीएम नीतिश कुमार लिखते हैं, “वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”
Bihar CM Nitish Kumar expresses his deepest condolences to the families who lost their loved ones in a road accident in Vaishali. CM also announced an ex-gratia grant of Rs.5 lakh each to the next of kin. Instructed for proper treatment of the injured. pic.twitter.com/LYGl2qmKkm
— ANI (@ANI) November 21, 2022
राष्ट्रपति ने किया दुःख प्रकट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सड़क हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 20, 2022
पीएम मोदी ने की आर्थिक मदद की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे को लेकर शोक प्रकट किया। पीएमओ इण्डिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार वालों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है।
Prime Minister Narendra Modi has sanctioned ex-gratia of Rs 2 lakhs each for the next of kin of persons who lost their lives in the accident in Vaishali, Bihar and Rs 50,000 to the injured from PMNRF (Prime Minister's National Relief Fund): Prime Minister's Office pic.twitter.com/0MH5XC3RKy
— ANI (@ANI) November 20, 2022
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’