पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि 29 अक्टूबर को बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी डेहरी ऑन सोन रोहतास से निजी बस से सीवान के लिए जा रही थी। बस की हालत खराब और अनयिंत्रित होने से यह बैरिया क्षेत्रांतर्गत चांद दियर पेट्रोल पंप के पास खाई में पलट गई।
यूपी के बलिया से सिवान जा रही बस अचानक पलटने से बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के 29 जवान घायल हो गए जिसमें 10 जवान गंभीर रूप से घायल है। बिहार शस्त्र पुलिस बल के डिप्टी एसपी लल्लन प्रसाद सिंह ने बताया कि यह घटना 30 अक्टूबर आधी रात में करीब 12:30 a.m बैरिया के चांददियर चौकी के पास हुई। पुलिस के जवान प्राइवेट बस से यात्रा कर रहे थे। पुलिस की जानकारी के अनुसार 29 कर्मियों में से 10 को इलाज के लिए बलिया के जिला अस्पताल सदर में रेफर किया गया जबकि 19 कर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि 29 अक्टूबर को बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी डेहरी ऑन सोन रोहतास से निजी बस से सीवान के लिए जा रही थी। बस की हालत खराब और अनयिंत्रित होने से यह बैरिया क्षेत्रांतर्गत चांद दियर पेट्रोल पंप के पास खाई में पलट गई।
#WATCH बलिया, यूपी: बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के जवान कल रात जिस बस से यात्रा कर रहे थे, उसके पलट जाने से 29 जवान घायल हो गए हैं।
बिहार शस्त्र पुलिस बल के डिप्टी एसपी लल्लन प्रसाद सिंह ने कहा, ”घटना आधी रात के बाद की है जब पुलिसकर्मी बिहार के सीवान जा रहे थे।”
पुलिस के… pic.twitter.com/oRKuBCcYDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
दिवाली और छठ पूजा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे पुलिसकर्मी
बलिया पुलिस ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा में शांति स्थापित की ड्यूटी के लिए डेहरी ऑन सोन रोहतास से निजी बास से सीवान बिहार जा रहे थे।
बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस शांति व्यवस्था ड्यूटी दीपावली, छठ के लिए देहरी आन सोन रोहतास से सीवान बिहार जा रही बस चांद दियर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे 29 जवान घायल हो गए है, सभी घायल जवानों का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है।#UPPolice pic.twitter.com/iYsvHScsFd
— Ballia Police (@balliapolice) October 30, 2024
घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और दुर्घटना की जाँच की जा रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’