सीतामढ़ी : बीते 5 सालों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत मेजरगंज ब्लॉक, गांव डंगराहा वार्ड-16 में रहने वाले लोगों के शौचालय बनवाये गए थे। सरकार की तरफ से लोगों को शौचालय बनवाने के लिए 12 हज़ार रुपये मिलना था। यह पैसा लोगों को सालों बाद भी नहीं मिला है।
ये भी देखें – महोबा: सड़क हुआ खेत, निकलना हुआ मुश्किल
लोगों को कहना है, उन लोगो को बोला गया था कि पहलें वे शौचालय बनवा लें तब सबके खाते में पैसे आ जाएंगे। लोगों ने शौचालय के साथ फोटो खिंचवाकर और फॉर्म भरकर ब्लॉक में भी जमा कराए थे। इसके बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले। लोगों ने बताया कि उन्होंने कर्ज़ लेकर शौचालय बनवाये थे।
ब्लॉक कोडिनेटर संतोष कुमार का कहना है कि जिन लोगों का फार्म उनके यहाँ आया है उन लोगों को पैसा भेज दिया गया है। जिन लोगो को नहीं मिला है उन लोगों का फार्म इधर-उधर हो गया होगा इसी कारण पैसा रूक गया है। वह कोशिश करेंगे कि सबको लाभ मिले।
ये भी देखें – बिहार: शौच जाने के लिए तय करनी पड़ रही लम्बी दूरी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें