बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के बथनाहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले डायन छपड़ा पंचायत के गांव माधोपुर मुशहरवा में कई ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत अब तक आवास नहीं मिला है। ये लोग पन्नी डालकर या फिर झोपड़-पट्टी में गुज़ारा कर रहे हैं।
ये भी देखें – गर्मी में भी बिजली की सुविधा से वंचित गाँव
कई बार इन लोगों ने विभागीय स्तर पर शिकायत भी करी लेकिन फिर भी अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में इन लोगों को सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी घरों के अंदर चला जाता है, घर चूने लग जाते हैं और कई बार तो कच्चे मकान ढह भी जाते हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : “स्किल हब योजना” के तहत कराया जा रहा फ्री कंप्यूटर कोर्स
ग्रामीण जल निगम के सहायक अजीत का कहना है कि गाँव में कई लोगों के नाम आवास की सूची में नहीं आये थे क्यूंकि लिस्ट 201-2017 के बाद अपडेट नहीं हुई थी। लेकिन अब जल्द ही वापस से आवास फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया चालू की जाएगी और योग्य परिवारों को आवास दिए जायेंगे।