बिहार के शिवहर जिला के ग्राम पंचायत विशवमभरपुर, यहां निश्चय योजना के अंतर्गत नाली नहीं बनी है। यहां के लोगों ने बताया कि नाली नहीं रहने से पानी गिराने में काफी दिक्कत होती है। जबकि सरकार द्वारा वादा किया गया था कि गांव-गांव में नाली का सोखता बनवाया जाएगा। लेकिन दूसरे गांव में नाली बना कहीं पर सोखता बना लेकिन इस गांव में अभी विकास का कोई अता पता नहीं है।
ये भी देखें – टीकमगढ़: मैडम! हाथ जोड़कर माँगना पड़ रहा पीने का पानी
सभी काम में तो पानी का ही इस्तेमाल होता है लेकिन पानी गिराने का कोई साधन नहीं है। हम लोग आंगन में गड्ढा खोद के पानी गिराते हैं। जल जमाव हो जाता है बच्चों को गिरने का डर रहता है।
पंचायत सेवक अविनाश पांडे ने बताया कि 2022-23 की कार्य योजना में डाला गया है जब बजट आएगा तो नाली बनवाई जाएगी।
ये भी देखें – हमीरपुर : पानी न मिलने पर लोगों ने छोड़ा अपना गाँव
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें