बिहार के शिवहर, जिला प्रखण्ड- तरियानी, पंचायत बेलहिया, गांव खाजेपुर वार्ड नंबर तेरह यहां के तीस बच्चे ऐसे हैं जो आंगनबाड़ी केंद्र के लाभ से वंचित रह गए हैं। यहां के लोगों का कहना है कि उनकी उम्र आधार कार्ड के आधार पर साठ-सत्तर वर्ष है लेकिन अभी तक उनको वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि दो-तीन बार पंचायत से लेकर ब्लाक तक फ़ार्म भरकर भी जमा कर चुके हैं।
ये भी देखें – प्रयागराज: इंटर कॉलेज की नामौजूदगी ने तोड़े उड़ान के पंख
यहाँ के ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि सरकार झूठ-मूठ के वृद्धा पेंशन योजना चलाये हुए हैं। पात्र व्यक्ति होते हुए भी लाभ नहीं दिया जा रहा है।
रामभरोस राय पंचायत सेवक ने बताया कि जो पात्र व्यक्ति हैं वह पंचायत भवन में आकर अपना कागजात जमा करें, वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
ये भी देखें – महोबा: बहुरुपिया कला को जीवंत रूप दे रहे कलाकार