बिहार के तीन अलग-अलग जिलों से अवैध शराब जब्त की गई है। अवैध शराब के मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार व 1 स्कॉर्पियो एवं 1 कार को बरामद किया गया है।
बिहार पुलिस ने कल गोपालगंज, जमुई एवं किशनगंज जिले में कुल 2346 लीटर अवैध देसी/विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में तीन कारोबारियों को जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी बिहार पुलिस ने कल सोमवार 3 सितम्बर को अपने सोशल मीडिया X पर दी।
बिहार राज्य में ऐसे तो शराब बंद है लेकिन फिर भी शराब का व्यापार छुप कर किया जाता है। ऐसे में बिहार पुलिस अवैध शराब के लिए अपनी खोजबीन जारी रखती है और कड़ी कार्रवाई करती है। इसी का परिणाम बिहार के इन तीन जिलों में दिखाई दिया जहां अलग-अलग जिलों से अवैध शराब जब्त कर ली गई। कल सोशल मीडिया X पर बिहार पुलिस ने वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि अवैध शराब के मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही 1 स्कॉर्पियो एवं 1 कार को बरामद किया।
गोपालगंज, जमुई एवं किशनगंज जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
2 हजार 346 लीटर देसी/विदेशी शराब के साथ 3 शराब कारोबारी गिरफ्तार
1 स्कॉर्पियो एवं 1 कार बरामद
.
.#Bihar #BiharPolice #HainTaiyaarHum #biharprohibition @BiharHomeDept @IPRDBihar pic.twitter.com/wN1lCmeXnQ— Bihar Police (@bihar_police) September 3, 2024
ये भी पढ़ें – Bihar Liquor Ban : “शराब पीने पर नहीं होगी जेल”, नितीश सरकार ने बैठक में लिया फैसला
बिहार के इन जिलों से अवैध शराब जब्त
किशनगंज – 615 लीटर
जमुई – 1080 लीटर
गोपालगंज – 651 लीटर
यानी कुल मिलकर 2 हजार 346 लीटर देसी/विदेशी शराब को जब्त किया गया है।