खबर लहरिया Blog Bihar, Ptana News: पटना में दो मज़दूरों की सेप्टिक टैंक में काम के दौरान दम घुटने से मौत 

Bihar, Ptana News: पटना में दो मज़दूरों की सेप्टिक टैंक में काम के दौरान दम घुटने से मौत 

एक नए बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान दो मज़दूर वहां के सेप्टिक टैंक में फंस गए और दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। 

The family is in a bad condition after the accident

हादसे के बाद परिवार का बुरा हाल (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

पटना में एक निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत ने एक बार फिर झकझोर दिया है। यह दुखद घटना उस असंवेदनशीलता की याद दिलाती है जो समाज और काम देने वालों में अक्सर देखने को मिलती है जहां मजदूरों की जिंदगियों को अहमियत नहीं दी जाती। उनकी मज़दूरी को सम्मान नहीं मिलता और उन्हें बिना सुरक्षा इंतज़ाम के ख़तरनाक कामों में लगा दिया जाता है। 

उनके पास सुरक्षा भरा काम और सुरक्षित वातावरण मांगने का अधिकार नहीं होता। होता भी है तो वो सिर्फ काग़ज़ों में। चाहे वो जरूरत सरकारी कामों की हो या फिर निजी काम की हो तब मालिकों और ठेकेदारों की सोच अक्सर ऐसी होती है कि ‘मज़दूर हैं भले ही जोखिम में डाल दो काम तो होना चाहिए।’ यही सोच कई बार जानलेवा बन जाती है। 

सेप्टिक टैंक में मौत 

दरअसल पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर में 1 सितंबर 2025 की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक नए बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान दो मज़दूर वहां के सेप्टिक टैंक में फंस गए और दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

वैशाली के रहने वाले थे दोनों मृतक 

मृतक दोनों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगावा गांव निवासी 35 वर्षीय रामबाबू राय और 20 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। वे वैशाली के रहने वाले थे और पटना में मज़दूरी के लिए आए हुए थे। 

पुलिस द्वारा छान बीन 

दैनिक भास्कर के रिपोर्टिंग अनुसार, अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय के अनुसार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और मकान मालिक से मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि लोगों द्वारा लिखित आवेदन में यह बताया गया है कि सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान दम घुटने से दोनों मज़दूरों की मौत हुई है। अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि यह घटना सुरक्षा उपायों में चूक का परिणाम है। इस मामले में छानबीन जारी है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *