बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के ग्राम पंचायत विशंभरपुर साहनी टोला, वार्ड नंबर 13 में रहने वाले 14 व्यक्तियों ने लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत शौचालय बनवाया है। शौचालय बनवाने के बाद उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है जिसकी वजह से वे लोग बहुत चिंतित हैं। लोगों ने कहा है कि शौचालय को बनवाये हुए दो साल हो गए लेकिन उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। ऐसे में उनके ऊपर क़र्ज़ चुकाने की भी समस्या है। उन्होंने यह भी बताया कि शौचालय निर्माण की लागत लगभग 30,000 रुपये थी, लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता की राशि केवल 12,000 रुपये थी।
ये भी देखें – पटना: गाँव में 20% भी नहीं हो पाया है शौचालय का निर्माण
इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भगवान झा ने बताया कि पहले जिन लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ था, उन्हें उनकी प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। हालांकि छः महीने तक शौचालय निर्माण के लिए भुगतान नहीं किया जा सका था। अब वे लोग, जिनका निर्माण प्रक्रिया में शामिल हो रहा है, ऑनलाइन आवेदन करेंगे और उनकी जांच की जाएगी। अगर सब सही पाया जाता है, तो उन्हें उनकी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी देखें – फतेहपुर: ऑनलाइन स्वास्थ्य जांच करा रहें ग्रामीण, मिली जुली प्रतिक्रिया
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’