Kubota tractor: बिहार में आपको हर ब्लाक के हर गांव में एक कुबोटा ट्रैकटर मिल ही जाएगा क्योंकि लोग इससे ही किसानी करते हैं। किसानों ने बताया कि कुबोटा ट्रैक्टर की खासियत यह है कि उससे खेत के कोने-कोने में जुताई की जा सकती है। खासकर सब्जियों की नर्सरी की जुताई करने में काफ़ी लाभदायक है। इससे ज़्यादातर सब्जियों की खेती के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्जियां थोड़े-थोड़े दूर पर लगाई जाती हैं। थोड़े-थोड़े पर तो बड़ा ट्रैक्टर जाकर जुताई नहीं कर सकता। खेतों में घास कचरा निकल आता है तो जमीन के अंदर तक खोदने के लिए इसी ट्रैक्टर की जरूरत पड़ेगी। बड़ा ट्रैक्टर इतनी अच्छे से और नीचे से खुदाई नहीं कर पाता।
ये भी देखें – बुंदेलखंड: एक विवाह ऐसा भी! बैलगाड़ियों से आई बरात
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’