पटना जिले के दानापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गांव पुराना पानापुर के किसानों का कहना है कि वह हर साल किसानी करते हैं और हर साल उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। जिसका कारण है वहां पर झुंड में आते हुए नीलगाय और जंगली जानवर जो उनकी फसल को बर्बाद कर देते हैं।
ये भी देखें – बांदा: अन्ना जानवर के कारण आ रही रिश्तों में दरार
खेतों के किनारे खंभा लगाकर तार बनाते हैं और फिर उस पर करंट भी छोड़ते हैं जिसकी वजह से हमारी थोड़ी बहुत फसल बच जाती है। जब इन सब चीजों से भी नहीं होता तो खेतों में हम झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रहते हैं जिसमें दिन में महिलाएं और रात में हम पुरुष रहते हैं। हमें रात-रात भर खेतों पर निवास करके जीवन व्यतीत करते हैं तब जाकर के हमारे खेतों पर कुछ फसल हो पाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि हम जो बोते हैं वह जानवर खा जाते हैं और फिर उस पर दोबारा से खेती करनी होती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’