खबर लहरिया Blog Bihar News: मोतिहारी में बुजर्ग महिला को डायन बताकर की मारपीट, जबरन पिलाया मल और फेंका मैला

Bihar News: मोतिहारी में बुजर्ग महिला को डायन बताकर की मारपीट, जबरन पिलाया मल और फेंका मैला

बिहार के मोतिहारी जिले से एक बार फिर महिला को डायन बताकर उसके साथ बदसुलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है। लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा गया साथ ही महिला को जबरदस्ती मल पिलाने और उस पर मैला फेंकने का मामला भी सामने आया है। शरीर पर मैला होने के चलते सदर अस्पताल में महिला का इलाज करने से भी इंकार कर दिया गया। घटना सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने एफआईर दर्ज की। फ़िलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

अंधविश्वास की जड़ें अभी तक समाज में गहराई से बैठी हुई है खासकर महिलाओं के प्रति। बिहार में महिलाओं को डायन बताकर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना सामने आती रहती है। ऐसी कई घटनाएं जिसमें महिलाओं को डायन बताकर उनके बाल कटवा दिए गए, उनका घर जला दिया गया, उन्हें गांव से बाहर कर दिया गया और यहां तक कि उनकी हत्या कर दी गई ऐसी घटना सामने आई है। ऐसे ही हाल ही में बिहार के मोतीहारी से आई जहां अमानवीयता की हद पार हो गई।

मल पिलाया और शरीर पर फेंका

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला भोपतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां डायन बताकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई जिसकी वजह से उनका एक दांत भी टूट गया। इसके साथ ही महिला को जबरन मल पिलाया गया और शरीर पर मैला फेंका गया। जब महिला सदर अस्पताल पहुंची तो इलाज करने से इंकार कर दिया क्योंकि उसके शरीर पर मैला था। इसके बाद महिला को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा। आरोपियों की पहचान शंकर शाह और रघबीर शाह के तौर पर हुई है।

बुजुर्ग महिला को डायन क्यों बताया

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मोतिहारी मामले में भी कुछ ऐसा ही कारण सामने आया। बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि आरोपी शंकर साह और रघबीर साह के भाई की गुजरात में गिरकर मौत हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने उनकी मां को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि बुजुर्ग महिला ने उनके बेटे को मरवाया है।

एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी नहीं

इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) ने भोपतपुर थाना अध्यक्ष को फटकार लगाई। इसके साथ ही FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

बिहार में डायन कहकर मारपीट के मामले

खबर लहरिया शुरू से ही इस तरह के अन्धविश्वास पर रिपोर्टिंग करती आ रही है। खबर लहरिया की रिपोर्टिंग में सामने आया की हर साल महिलाओं को डायन कहकर उनके साथ मारपीट और हत्या के मामले बिहार में होते हैं। आप नीचे दिए गए उन मामलों को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं ये अन्धविश्वास महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा का एक हिस्सा है। बिहार में ‘डायन प्रथा’ से प्रताड़ित महिलाओं की सर्वे रिपोर्ट भी आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।

डायन के नाम पर 43 वर्षीय तेतरी देवी की हुई हत्या

बिहार के गया जी जिले के डुमरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाला गांव नयकडिह चोन्हा में रहने वाली 43 वर्षीय महिला को डायन बताकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। यह घटना 4 फरवरी 2024 को हुई। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से तेतरी देवी को उसके गोतिया लोग डायन बोल कर प्रताड़ित करते आ रहे थे।

पिछले साल 2025 में 2 घटनाएं जून और जुलाई में सामने आई। जून 2025 में पटना जिले के बल मंडल बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शहरी पर एक महिला को डायन कहकर उसको मारा जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना सोमवार, 16 जून 2025 की रात की है जब गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की महिला को बचाने आए उसके पति और बेटे को भी मारा। इतना सब होने के बाद पुलिस प्रशासन ने घायल पति और बेटे को जेल में बंद कर दिया।

PATNA: डायन बताकर महिला को बेहरमी से पीटा, महिला अस्पताल में भर्ती

जादू टोने के आरोप में महिला सहित परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाया

बिहार के पूर्णिया जिले में भीड़ ने डायन के संदेह में महिला समेत परिवार के 5 सदस्यों को जिन्दा जला दिया, जिसमें तीन महिलाएं थीं। घटना रविवार 6 जुलाई 2025 की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में हुई। महिला के एक बेटे ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में सोमवार 7 जुलाई को की थी। इसके बाद जाँच के लिए पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक रंजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। गांव के करीब 200 से अधिक लोगों पर हत्या का आरोप है और अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar’s Purnia: जादू टोने के आरोप में महिला सहित परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाया, बिहार में डायन से जुड़ी कई अन्य घटनाएं

भीड़ ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया

फ़रवरी 2023 में बिहार के गया जिले में एक महिला को डायन बोलकर पहले तो भीड़ ने पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गांव में एक महीने पहले एक प्रवेश नाम के युवक की मौत से मामला शुरू हुआ था। फिर मृतक के परिवारवालों ने महिला पर तंत्र-मंत्र करके मारने का आरोप लगाया जिसके बाद पंचायत बुलाई गई जिसमें झारखंड से एक ओझा बुलाया गया था। परिवारजनों का दावा था कि ओझा साबित कर देगा कि महिला ने ही तंत्र-मंत्र का प्रयोग करके मारा था लेकिन इस बीच विवाद बढ़ गया और महिला घर आ गई। जिसके बाद पंचायत के लोगों ने उसे सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया।

साल अगस्त 2024 में पटना जिले के पुनपुन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव कंसारी में एक महिला को डायन बोलकर उसे और उसकी दो बच्चियों की डंडे लाठियो से पिटाई की गई थी।

ये सभी घटनांए साबित करती है कि आज भी महिलाओं को डायन कहकर किस तरह से उनके साथ हिंसा की जाती है। इस पर कोई सख्त क़ानूनी कार्रवाई न होने के चलते बिहार में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *