बिहार की 5 सीटों किशनगंज, मंगलदोई, कलियाबोर, सिलचर, करीमगंज में आज मतदान ज़ारी हैं।
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के तहत शुक्रवार को भागलपुर संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच लोगों को मतदान के लिए आकर्षित करने और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है।भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर पहले 100 वोटर्स को आम के पौधे दिए गए है। इन केंद्रों को ‘हरित मतदान केंद्र’ का नाम दिया गया है।
#ChunavIndiaKa : मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की अनोखी पहल, वोट करने पर दिया जा रहा आम का पेड़ @manishndtv #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/W4dfRikvQL
— NDTV India (@ndtvindia) April 26, 2024
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’