खबर लहरिया Blog Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार के जिलों में बिहार होम गार्ड की फिजिकल परीक्षा शुरू, जानें पूरी जानकारी

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार के जिलों में बिहार होम गार्ड की फिजिकल परीक्षा शुरू, जानें पूरी जानकारी

बिहार होम गार्ड भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebhg.bihar.gov.in/ पर जारी कर दिया है। बिहार के कई जिलों में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है और इसका परिणाम (रिजल्ट) भी आ चुका है।

बिहार होम गार्ड 2025 शारीरिक दक्षता परीक्षा गर्दनीबाग में 15 मई से 16 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगियों की तस्वीर। फोटो साभार: सोशल मीडिया X पटना प्रशासन)

बिहार होम गार्ड यानी गृह रक्षक भर्ती के लिए अलग अलग जिलों में फिजिकल परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस प्रकिया में दौड़ शामिल है। यह परीक्षा 30 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया गया है जहां प्रतियोगी जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार होम गार्ड में भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 16 अप्रैल को खत्म हो चुकी है।

बिहार होम गार्ड 2025 कैसे देखें एडमिट कार्ड और रिजल्ट

बिहार होम गार्ड भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebhg.bihar.gov.in/ पर जारी कर दिया है। बिहार के कई जिलों में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है और इसका परिणाम (रिजल्ट) भी आ चुका है। जिन प्रतियोगियों का फिजिकल परीक्षा हो चुकी है और जिनके रिजल्ट आ चुके हैं वह बिहार के जिले अनुसार उदाहरण (https://buxar.nic.in/) के तौर पर गूगल पर जिले का नाम लिखिए और एनआईसी वाली वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार होमगार्ड की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसका सीधा चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बिहार होमगार्ड को Physical Measurement and Efficiency Test (PMET) भी कहा जाता है। इसमें प्रतियोगियों को दौड़ और उनकी हाइट के आधार पर चयन होता है।

बिहार होम गार्ड 2025 जिलों के नाम और स्थान

बिहार होम गॉर्ड भर्ती प्रक्रिया में जिलों के नाम और स्थान की तस्वीर (फोटो साभार: बिहार होम गॉर्ड)

बिहार होम गॉर्ड भर्ती प्रक्रिया में जिलों के नाम और स्थान की तस्वीर (फोटो साभार: बिहार होम गॉर्ड)

बिहार होम गार्ड 2025 की फिजिकल परीक्षा / PMET इन जिलों में स्थगित

बिहार के कैमूर जिले में 15 और 17 मई 2025 को आयोजित होने वाली बिहार होम गार्ड शारीरिक क्षमता जांच को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। इसकी जानकारी कैमूर जिले प्रशासन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दी। उन्होंने नोटिस में लिखा कि विज्ञापन संख्या 01/2025 अंतर्गत गृह रक्षक भर्ती को तकनीकी कारणों से स्थगित किया जाता है। इसकी नई तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

इसके साथ ही गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर की भी फिजिकल परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

बिहार होम गार्ड 2025 आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दिए गए डाउनलोड यूज़र मैन्युअल / download user manual पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *