बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में दो चरणों के मतदान के बाद लगभग 67% मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% अधिक है। इसी के साथ अब पहले चरण और दूसरे चरण के साथ 243 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके है। वोटों की गिनती अब 14 नवंबर को होगी। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में एग्जिट पोल / Exit Polls में बिहार में एनडीए की सरकार फिर से आने की सम्भवना दिख रही है।
बिहार में कल 11 नवंबर 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हुए। दूसरे चरण का मदतन विधानसभा की 122 सीटों पर हुआ। 6 नवंबर को पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हुई।
बिहार में पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत
अभी तक पहले चरण में मतदान प्रतिशत में पूरे आंकड़ें निकलकर सामने नहीं आये थे जिसे लेकर विपक्ष भी सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा था लेकिन कल दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद ही चुनाव आयोग ने दोनों चरणों के मतदान प्रतिशत का खुलासा कर दिया है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक का सबसे ज़्यादा 64.69% मतदान दर्ज किया गया था। दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को 122 विधानसभा क्षेत्रों में 68.52% मतदान हुआ। दोनों चरण में महिलाओं का कुल प्रतिशत 71.6% रहा जबकि पुरुष मतदाताओं का मतदान 62.8% रहा। यानी इस बार महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया लगभग 2,000 मतदान केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट का मिलान होना अभी बाकी है।
अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव पर कहा, “बिहार के मतदाताओं ने 1951 से अब तक हुए सभी चुनावों में सर्वाधिक प्रतिशत वोटिंग की जो लगभग 66.9% है। हमारी माताओं और बहनों ने चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा जताया है और 1951 से अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे ज़्यादा 71% मतदान दर्ज किया है। बिहार में हुए इन पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनावों ने पूरे भारत को राह दिखाई है। चुनाव आयोग हमेशा अपने मतदाताओं के साथ खड़ा था, खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।”
#WATCH | दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव पर कहा, “बिहार के मतदाताओं ने 1951 से अब तक हुए सभी चुनावों में सर्वाधिक प्रतिशत वोटिंग की, जो लगभग 66.9% है। हमारी माताओं और बहनों ने चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा जताया है और 1951 से अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे… pic.twitter.com/w1vy3pJQrj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
शाम 5 बजे तक 67. 14% मतदान दर्ज
नवादा में मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नवादा जिले के वारिसलीगंज इलाके में आज मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प का भी मामला सामने आया।
नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा, “मतदान केंद्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई। संबंधित अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर हैं और मामले की जाँच कर रहे हैं। इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे एक सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त किये जाने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं और दावा किया कि क्षतिग्रस्त वाहन निजी है और इसका चुनाव ड्यूटी से कोई लेना-देना नहीं है।
अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प
इस बीच अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प और मारपीट की घटना सामने आई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई की। घटनास्थल का वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
#WATCH बिहार: बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान आज अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। वीडियो घटनास्थल से है
कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आह्वान किया था। pic.twitter.com/E8lsKd7eaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
मोतिहारी विधानसभा के बूथ पर मतदाताओं को भर्मित करने का आरोप
दूसरे चरण के मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोतिहारी विधानसभा के बूथ नंबर 229, 230 में बूथ के अंदर जानबूझकर मतदाताओं को दिखा दिखाकर फोटो और चुनाव चिन्ह वाला पर्ची भाजपा पोलिंग एजेंट द्वारा बांटा जा रहा है!
अभी तक @CEOBihar @ECISVEEP की सत्ता समर्पित नींद नहीं टूटी है!
इस तरह की मतदाता पर्ची बंटवाना अवैध है, आदर्श आचार संहिता का जानबूझकर किया गया उल्लंघन है, मतदान के दिन जानबूझकर किया गया चुनाव प्रचार है।@yadavtejashwi https://t.co/QOGtEyxJ7e pic.twitter.com/Wv5DcLaRiu— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 11, 2025
रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को भर्मित करने का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी ने जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा के पोलिंग एजेंट पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा ” ये जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा के पोलिंग एजेंट है। वेल्ट पेपर से वोटर को समझा रहे थे कि आपको इस पर वोट देना है।”
कहां है चुनाव आयोग? रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी ने जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा के पोलिंग एजेंट पर लगाए गंभीर आरोप!#BiharElection2025 pic.twitter.com/eJPHuGnip5
— Mithun Mishra Bihar Wala News (@mithunmishrabwn) November 11, 2025
वारिसलीगंज में विधानसभा जन सुराज समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आज वारिसलीगंज में विधानसभा क्षेत्र के बरबीघा इलाके में जन सुराज समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। घटनास्थल का वीडियो पीटीआई ने शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के शीशे टूटे हुए हैं।
VIDEO | Bihar polls 2025: Clash breaks out between Jan Suraaj supporters and BJP workers in the Barbigha area of Warisaliganj constituency. Visuals show a vandalised car at the spot.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/Rec4Mjqo0V
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान
दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार किशनगंज में सबसे अधिक 51.86 प्रतिशत मतदान किया गया। वहीं गया में 50.95 प्रतिशत, जमुई में 50.91 प्रतिशत और बांका में 50.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रतिशत 01:00 AM
दूसरा चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार@ECISVEEP pic.twitter.com/Z0C1X0XEdw— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 11, 2025
सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान दर्ज
चुनाव आयोग के मुताबिक आज 11 बजे तक 31.38% मतदान दर्ज किया गया है। इसमें किशनगंज में सबसे ज़्यादा 34.74% मतदान हुआ, उसके बाद गया में 34.07% और जमुई में 33.69% मतदान हुआ है।
मतदान प्रतिशत 11:00 AM
दूसरे चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार@ECISVEEP pic.twitter.com/Gj7VQdY7Ge— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 11, 2025
सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान दर्ज
दूसरे चरण में सुबह 9 बजे का मतदान प्रतिशत 14.55% दर्ज किया गया। पहले चरण से इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 13.13% मतदान से दूसरे चरण में अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा गया में 15.97% मतदान दर्ज किया गया है।
मतदान प्रतिशत 09:00 AM
दूसरे चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार@ECISVEEP pic.twitter.com/O8IdKj1x6x— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 11, 2025
दूसरे चरण के लिए मतदाताओं और सीटों की संख्या
दूसरे चरण के लिए 1.74 करोड़ महिलाओं सहित 3.7 करोड़ से ज़्यादा मतदाता 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं। 20 ज़िलों में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में कुल 122 सीटें दांव पर हैं – जिनमें 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें और दोनों अनुसूचित जनजाति की सीटें शामिल हैं यानी मनिहारी और कटोरिया।
इससे पहले बिहार विधानसभा का पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को समाप्त हुआ था। इसमें अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। पहले चरण से जुड़ी सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को देखें।
Bihar Election 2025 Phase 1 : पहले चरण में 64.66% मतदान दर्ज, अब तक का सबसे अधिक प्रतिशत
विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी
आज जहां बिहार में विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिज़ोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है।
दूसरे चरण के मतदान में प्रमुख उम्मीदवार कौन हैं?
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी की रेनू देवी (बेतिया) और नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ (छातापुर), और जदयू की लेशी सिंह (धमदाहा), शीला मंडल (फुलपरास) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं।
कटिहार जिले में बलरामपुर और कदवा विधानसभा सीटें हैं, जहां सीपीआई (एमएल) लिबरेशन और कांग्रेस के विधायक दल के नेता क्रमश महबूब आलम और शकील अहमद खान चुनाव लड़ रहे हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’



