खबर लहरिया Hindi Bihar Elections 2025: इंडिया महागठबंधन में सीटों को लेकर तकरार, 13 सीटों पर उम्मीदवार आमने- सामने

Bihar Elections 2025: इंडिया महागठबंधन में सीटों को लेकर तकरार, 13 सीटों पर उम्मीदवार आमने- सामने

इंडिया महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कल सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इंडिया महागठबंधन में फ़िलहाल सीट बटवारें को लेकर बात साफ़ नहीं हो पाई है, इसके बावजूद गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसकी वजह से पार्टियों के उम्मीदवार 13 सीटों पर आपस में चुनाव लड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया और इसका जिम्मेदार राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी को ठहराया।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। एनडीए ने अपनी सीटों का बटवारा कर दिया है लेकिन विपक्ष में यानी इंडिया गठबंधन में सीट बटवारें को लेकर अब तक खींचतान चल रही है। सीट फाइनल न होने के बाद भी आरजेडी ने 143, कांग्रेस- 61, सीपीआई एमएल -20, सीपीआई -9, सीपीएम-4 और वीआईपी पार्टी 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कल सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसकी सूचना पार्टी ने सोशल मीडिया X पोस्ट के माध्यम से दी।

इंडिया गठबंधन में 13 सीटों पर उम्मीदवार आमने सामने

गठबंधन में पार्टियों द्वारा जारी की गई सूची से पता चलता है कि 4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली में आमने सामने हैं वहीं दूसरी ओर 2 सीट पर वीआईपी और आरजेडी चैनपुर और बाबू बरही में आमने सामने हैं। इसके साथ ही 4 सीट पर कांग्रेस और CPI ने एक ही सीट पर बछवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर में उम्मीदवार खड़े कर दिए। बिहार में 13 सीटें ऐसी हैं जहां महागठबंधन के दल आपस में ही आमने सामने हैं।

सीटों को लेकर बोले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कहते हैं, “…12 जगहों पर दोगुने उम्मीदवार उतारे गए हैं, क्या इससे गठबंधन कामयाब हो जाता है?…कांग्रेस को निर्णय लेना चाहिए…क्या चीजें ऐसे ही चलेंगी? जिस तरह से टिकट बांटे गए हैं वह पूरी तरह से गलत है।” मीडिया से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया X पर एएनआई ने शेयर किया।

एनडीए से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गठबंधन पर उठाए सवाल

इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर मतभेद और आपसी असहमति को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कहते हैं, “… कांग्रेस और आरजेडी या फिर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (इंडिया) में जो लोग हैं, वो सब अपने निजी स्वार्थ के लिए हैं… जहां निजी स्वार्थ की बात आती है, वहां मतभेद तो होंगे ही… अब वो (महागठबंधन) कह रहे हैं कि कई सीटों पर दोस्ताना मुकाबला है. क्या ऐसा भी हो सकता है? इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. अगर आप गठबंधन में एकजुट नहीं रह सकते, तो मौका मिलने पर भी सरकार बनाने में दखलअंदाजी करेंगे… आज सरकार बनाएंगे, कल टूट जाएगी… जब तक स्थिर सरकार नहीं होगी, किसी भी राज्य या देश में विकास नहीं होगा. ये एनडीए से ही संभव है… एनडीए की सरकार बनेगी, राज्य की सेवा होगी और डबल इंजन की सरकार गति पकड़ेगी…” इसका वीडियो सोशल X पर एएनआई ने शेयर किया।

बिहार विधानसभा चुनाव से बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)

इंडिया महागठबंधन में पहले से ही सीटों को लेकर अटकलें चल रही है। ऐसे में गठबंधन में शामिल पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विधान सभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। हेमंत सोरेन ने दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार 20 अक्टूबर को आखिरी समय में औपचारिक रूप से चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। हालाँकि इससे पहले पार्टी ने छह उम्मीदवारों की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी ने अपने भारतीय ब्लॉक सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर “राजनीतिक षड्यंत्र” का आरोप लगाया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन में इस तरह से सीटों को लेकर खींचातानी साफ़ बताती है कि इंडिया गठबंधन इस बार कमजोर पड़ता दिख रहा है। जब गठबंधन में ही इस तरह से एकजुटता नहीं दिख रही तो क्या वह बिहार विधानसभा में होने वाले चुनाव में सरकार बना पाएगी। वो कहते हैं न कि जब आपस में एकता नहीं होती तो इसका फायदा तीसरे व्यक्ति को हो जाता है। यदि जल्द ही इण्डिया गठबंधन में सीटों को लेकर उम्मीदवार और सीट स्पष्ट नहीं हुई तो, इसका असर चुनाव परिणाम पर भी पड़ सकता है। यदि किसी उम्मीदवार में बदलाव होता है, तो दूसरे चरण के लिए गुरुवार, 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का विकल्प है। अब देखना यह होगा कि क्या गठबंधन में एक ही सीट पर खड़े हुए उम्मीदवार के नाम में परिवर्तन होगा? या फिर इंडिया गठबंधन में सीट बटवारें का मामला अनसुलझा ही रहेगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke