खबर लहरिया Blog Bihar Election, Voter Rights March: राहुल गांधी का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना में समापन 

Bihar Election, Voter Rights March: राहुल गांधी का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना में समापन 

वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत सासाराम (रोहतास जिले) से शुरु हुई जिसे आज राजधानी पटना में समापन किया गया। समापन कार्यक्रम से पहले महागठबंधन के नेताओं ने गांधी मैदान तक एक विशाल रोड शो निकाला जिसमें कई मंत्री और नेता शामिल हुए। इसके बाद अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। 

People waiting for Rahul Gandhi

राहुल गांधी का इंतिज़ार करते लोग (फोटो साभार: सुनीता)

बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) विवादों में आ गया। कई जगहों से शिकायतें आईं कि जीवित लोगों को मृत दिखाकर मतदाता सूची से उनके नाम काट दिए गए। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में भी गड़बड़ी हुई। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 17 अगस्त 2025 को सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की गई। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो गया। पटना के गांधी मैदान से मार्च शुरू हुआ जो पटना हाईकोर्ट के पास आंबेडकर की मूर्ति के पास समाप्त हुआ। यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए। एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ 16 दिनों की तक चली इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम जिले से हुई थी। 

किस-किस रास्ते से निकला मार्च 

People during the rally in Voter Rights Yatra

वोटर अधिकार यात्रा में रैली के दौरान लोग (फोटो साभार: सुनीता)

पटना में वोटर अधिकार यात्रा का जोरदार आगाज हुआ। गांधी मैदान में राहुल गांधी के पहुंचने के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे। दोनों नेताओं ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और फिर यात्रा शुरू की। खुली गाड़ी में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता सवार दिखे। गांधी मैदान से लेकर डाक बंगला चौराहा तक सड़कों पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आई। दोनों ओर कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए खड़े थे। यात्रा गांधी मैदान से निकलकर जेपी गोलंबर, फिर महाराणा प्रताप गोलंबर होते हुए एसपी वर्मा रोड में पहुंची। इस दौरान हाईकोर्ट के पास नेहरू पथ का एक हिस्सा जाम हो गया।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया 

 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा “महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था। तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं। हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की।” बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि “माधवपुरा में एटम बम दिखाया था और जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा, हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी मुंह नहीं दिखा पाएंगे। 

राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया 

तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है। बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है। तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है। बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है। हमने जो कहा वही काम ये (NDA) ‘नकलची’ सरकार कर रही है। ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है। इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए।

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार साजिश, ईडी और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों के जरिए विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने अब इन्हें बेनकाब करने का काम किया है। सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया वरना जिस तरह झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी उसी तरह लोकसभा में भी एनडीए को खाता खोलने का मौका नहीं मिलता।

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा – 

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने जनसभा में कहा, ‘जब देश गुलाम था, तो पौने 200 साल लड़ाई लड़ने के बाद हमें आजादी मिली। इसके बाद संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया। नेता सोचती है कि जनता के लिए अच्छा काम करे, नहीं तो जनता हमें बदल देगी। लेकिन मोदी जी को इसकी चिंता नहीं। क्योंकि वो जनता के वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी कर जीत हासिल करते हैं। आज यात्रा भले खत्म हो रही, लड़ाई खत्म नहीं हो रही है। बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत हैं।’

यात्रा के समापन में कौन-कौन हुए शामिल 

यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इसी के साथ (JMM) झामुमो कार्यकर्त्ता पार्टी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, TMC नेता यूसुफ पठान, CPI के महासचिव भाकपा महासचिव डी. राजा, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ और कई दिग्गज नेता और पटना उच्च न्यायालय के वकील और आम जनता शामिल हुए। 

माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का कथन 

दीपांकर भट्टाचार्य का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जब चौकीदार चोर का नारा दिया गया तो संघ और बीजेपी के सभी लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि हम भी चौकीदार। लेकिन वोट चोरी के आरोप पर पीएम मोदी के साथ कोई खड़ा नहीं। नीतीश कुमार और NDA की डबल इंजन सरकार है डबल विश्वासघात वाली सरकार।

People waiting for Rahul Gandhi to conclude the Voter Rights Yatra

वोटर अधिकार यात्रा के समापन के लिए राहुल गांधी के इंतिज़ार में लोग (फोटो साभार: सुनीता)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – 

15 दिनों की यात्रा की चर्चा पूरे देश में हुई। भाजपा ने इस यात्रा में रुकावट पैदा करने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन राहुल गांधी उनसे नहीं डरे। वोट चोरी वो करते हैं और जितने भी लोग बैंक से पैसा लूट कर भाग जाते हैं उनको भी यह लोग संभालते हैं। वोट चोरी कराकर बिहार में जीतने की कोशिश हो रही है। लेकिन आप सतर्क रहें। बाबा साहेब आबंडेकर ने, नेहरू जी ने, महात्मा गांधी ने इस देश में आजादी के बाद वोट का अधिकार दिलाया। गरीब या महिला या कोई अन्य हो उन सब को इन्हीं लोगों ने वोट का अधिकार दिलवाया। इसलिए उस वोट को खोना नहीं है। मैं आपसे विनती करूंगा कि आज हमसब को जोर से लड़ना है। हमारे हक पर जो खतरा है उसे दूर करना है। राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी और तेजस्वी समेत हमारे गठबंधन के साथियों ने इसमें मदद की थी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *