तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले पांच पार्टियों के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषण 5 अगस्त 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पांच नई पार्टियों का गठबंधन करने की घोषणा की है। तेज प्रताप यादव बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपना एक नया सियासी मंच बनाने वाले हैं। बता दें तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। इन्हें कुछ दिन पहले यानी 25 मई को राजद ( राजनीति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल) से छह साल के लिया निकाला गया है। अब वर्तमान में तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले पांच पार्टियों के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषण 5 अगस्त 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।
गठबंधन के लिए पांच पार्टियों के नाम
विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP)
वाजिब अधिकार पार्टी (WEP)
संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP)
मीडिया जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप ने कहा कि हम वीवीआईपी के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कई लोग सोच रहे होंगे कि हम टूट जाएंगे लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। हम जानते हैं कि हमें तोड़ने के लिए कई लोग मौजूद हैं मगर टीम तेजप्रताप को कई लोगों ने समर्थन दिया है।
राजद और कांग्रेस का किया स्वागत
तेज प्रताप ने लालू यादव और राहुल गांधी को साथ आने की भी बात कही है। तेज प्रताप ने कहा कि यदि राजद व कांग्रेस भी “टीम तेज प्रताप” के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे क्योंकि हमारी लड़ाई सामाजिक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप का कथन
द हिंदू के अनुसार, पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप ने कहा “हमारे गठबंधन का विषय और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है। हम बिहार में सामाजिक न्याय सामाजिक अधिकार और पूर्ण परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे। अगर जनता हमें जीत का जनादेश देती है, तो हम बिहार के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं। हम लोहिया, कर्पूरी और जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को साकार करने के लिए भी काम करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने अतीत में महुआ के लोगों के लिए काम किया है।
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जानकारी दी कि बैठक में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे और सभी ने गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति जताई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने गठबंधन का थीम भी बताया जो सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव है। उन्होंने आगे लिखा है कि “हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हम लोगों का वचन हैं कि हम लोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे।”
आज दिनांक: 05/08/2025, स्थान: मौर्य होटल(केसरिया हॉल) में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
पार्टियों के नाम निम्न हैं:
1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)
2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)
3. प्रगतिशील… pic.twitter.com/nkV37t5qrU— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 5, 2025
हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव अब महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। साल 2015 में उन्होंने महुआ सीट से जीत हासिल की थी लेकिन 2020 में वे हसनपुर से विधायक बने। मई 2025 में जब उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सबके सामने लाए तो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और राजनीति दोनों से अलग कर दिया। कुछ समय चुप रहने के बाद तेज प्रताप फिर से सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने साफ कहा कि वे अगला चुनाव महुआ से ही लड़ेंगे चाहे उन्हें राजद का टिकट मिले या नहीं। अब वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और छोटे-छोटे दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’