खबर लहरिया Blog Bihar Election 2025 Phase 1 : गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में लगे ‘वोट चोर’ के नारे

Bihar Election 2025 Phase 1 : गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में लगे ‘वोट चोर’ के नारे

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आज 6 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। यह मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। हालाँकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे कर दिया गया है। बिहार विधानसभा का दूसरा चरण शनिवार 11 नवंबर को होगा। चुनाव के परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को होगी।

Bihar Election 2025 Phase 1

फोटो साभार : खबर लहरिया

यह पेज अपडेट होता रहेगा। ताजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करें

गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में ‘वोट चोर’ के नारे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में जब वहां BJP के उम्मीदवार देवेशकांत सिंह पहुंचे तो जनता ने “वोट चोर” के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा – पूरे बिहार में आज BJP के नेताओं और कैंडिडेट को जनता खदेड़ रही है।

यह वीडियो गोरियाकोठी विधानसभा का है, जहां BJP के कैंडिडेट देवेशकांत सिंह को जनता ‘वोट चोर’ के नारे लगाकर भगा रही है।

जनता जाग चुकी है, वोट चोरों का खेल ख़त्म हो चुका है।

शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज

फोटो साभार : सोशल मीडिया चीफ एलेक्ट्रोल बिहार X अकाउंट

RJD समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार की कार पर फेंका गोबर और चप्पल

राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को कथित तौर पर घेर लिया। जानकारी के मुताबिक उन्हें रोकने के लिए चप्पलें फेंकी, पथराव किया और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। उन्हें खोरियारी गाँव में प्रवेश करने से रोकने के लिए ये सब किया गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं… यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है… यदि किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे… ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है…”

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा “… मैंने स्थानीय उम्मीदवार और डिप्टी सीएम से बात की है… इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी… फ़िलहाल जाँच चल रही है… मेरे अधीन तीन क्षेत्र आते हैं: मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा। तीनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है… इस क्षेत्र में मतदान में किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आई है…” सोशल मीडिया X पर एएनआई ने वीडियो शेयर किया।

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान दर्ज

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा मतदान के साथ बेगूसराय 59.82% के साथ सबसे ऊपर है। वहीं पटना में अभी भी सबसे कम 48.69% के साथ मतदान दर्ज किया गया है।

वोटिंग बूथ पर मतदान में लापरवाही

खबर लहरिया की रिपोर्ट में सामने आया कि महिला अनीता देवी की जगह किसी और ने वोट दे दिया और बूथ में किसी ने ध्यान नहीं दिया। अनीता देवी अपनी कहती हैं “वोट मेरे नाम पर इन्होंने दे दिया। जब मैं गई तो उन्होंने वापस भेज दिया कि आपकी जगह दूसरे व्यक्ति ने वोट दे दिया है।”

इसके बाद जिस महिला ने अनीता देवी के नाम पर वोट डाला। वह कहती हैं “इसमें मेरी गलती नहीं है, मैडम की गलती है।”

बिहार में इस चुनाव के समय इस तरह के फर्जी मतदान आसानी से हो जाते हैं जिसका पता चला नहीं पाता है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर जो चुनाव आयोग वादे करती है उस पर भी संदेह होने लगता है।

भगवानपुर में EVM खराब होने पर हंगामा

बिहार चुनाव के बीच कथित भगवानपुर के बूथ संख्या 334 और 335 पर EVM खराब होने की खबर सामने आ रही है। इसके चलते वोट करने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

बिजली कटौती का आरोप

वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बिहार चुनाव में बार बार बिजली कटौती का आरोप लगाया जिससे वोटिंग स्लो कराई जा रही है।

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वायरल वीडियो के साथ पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा गया कि वोटर जब पहुँच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है!

नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को रोका

सोशल मीडिया X पर वायरल एक वीडियो में यह बताया जा रहा है कि बिहार के दानापुर में नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को रोकने की कोशिश की जा रही है।

दोपहर 1 बजे तक लगभग 42.31% मतदान दर्ज

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 42.31% रहा। इसमें सबसे ज़्यादा मतदान गोपालगंज ज़िले 46.73% दर्ज किया गया और पटना ज़िले में अब तक सबसे कम 37.72% मतदान हुआ।

सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 25.11% मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज़्यादा मतदान बेगूसराय ज़िले (30.37%) में हुआ। पटना ज़िले में अब तक सबसे कम 23.71% मतदान हुआ है।

बेगूसराय – 30.37%
भोजपुर – 26.76%
बक्सर – 28.02%
दरभंगा – 26.07%
गोपालगंज – 30.04%
खगरिया – 28.96%
लखीसराय – 30.32%
मधेपुरा – 28.96%
मुंगेर – 26.68%
मुजफ्फरपुर – 29.66%
नालंदा – 26.86%
पटना – 23.71%
सहरसा – 29.68%
समस्तीपुर- 27.92%
सरन – 28.52%
शेखपुरा – 26.04%
सिवान – 27.09%
वैशाली – 28.67%

सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि चुनाव आयोग ने पहले चरण में सुबह 9 बजे तक लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सभी जिलों में सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% मतदान हुआ, जबकि लखीसराय में मात्र 7% मतदान हुआ।

बेगुसराय जिले -14.60% मतदान
भोजपुर – 13.11%
बक्सर -13.28%
दरभंगा में 12.48%
गोपालगंज में 13.97%
खगड़िया में 14.15%
मधेपुरा में 13.74%
मुंगेर में 13.37%
मुजफ्फरपुर में 14.38%
नालंदा में 12.45%
पटना में 11.22%
समस्तीपुर में 12.86%
सारण में 13.30%
शेखपुरा में 12.97%
सीवान में 13.35%
वैशाली में 14.30%

मतदान केंद्र के बाहर लम्बी लाइन

मतदाताओं की लम्बी कतार सुबह से ही सभी मतदाता केंद्र के बाहर दिख रही है। खबर लहरिया ले लाइव रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे युवा, महिलाएं और पुरुष मतदान के लिए केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

20 साल की सरकार बदलने के लिए युवा ने किया वोट

एक युवा ने वोट डालने के बाद खबर लहरिया से बातचीत की। निशियामा गांव के रहने वाले कहते हैं “रोजगार चाहिए, नौकरी चाहिए हम लोग को जो 20 साल की सरकार कभी नहीं दे पाई।”

बिहार विधानसभा का पहला चरण का मतदान कहां

बिहार विधानसभा के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने इन सभी विधानसभा क्षेत्रों की सूची की जानकारी सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से दी।

एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन ( INDIA Alliance) के बीच कड़ा मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन / National Democratic Alliance (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) सहित अन्य दल शामिल हैं। दूसरी तरफ इंडिया महागठबंधन / Indian National Developmental, Inclusive Alliance में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस प्रमुख दल हैं।

एनडीए की सरकार बिहार में नीतीश कुमार के 20 साल के शासन और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 11 साल के शासन से सत्ता में हैं। वहीं विपक्षी महागठबंधन रोजगार, हर घर सरकारी नौकरी जैसे वादे के साथ चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और असदुद्दीन औवेसी की AIMIM भी मैदान में हैं।

मुख्य उम्मीदवार

पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता हैं और 1,314 उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अलीगंज विधानसभा सीट से युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है और भोजपुरी सुपरस्टार राष्ट्रीय जनता दल ने खेसारी लाल यादव को छपरा और जन सुराज पार्टी ने रितेश पांडे को करगहर से खड़ा किया है। यह सभी पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *