खबर लहरिया Blog Bihar election 2025: जन सुराज पार्टी का चुनाव चिह्न होगा स्कूल बैग – चुनाव आयोग

Bihar election 2025: जन सुराज पार्टी का चुनाव चिह्न होगा स्कूल बैग – चुनाव आयोग

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोरकी पार्टी जन सुराज पार्टीका चुनावी निशान ‘स्कूल बैग’ दिया गया है

Prashant Kishor handing over the election symbol school bag

प्रशांत किशोर,चुनाव चिन्ह स्कूल बैग देते हुए (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) का चुनावी निशान ‘स्कूल बैग’ दिया गया है। इसकी जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार 24 जून 2025 को पार्टियों को चुनावी चिह्न देने से की। चुनाव चिह्न मिलने पर प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि यह चुनाव चिह्न उन्होंने मांगा था क्योंकि बिहार की गरीबी को हटाने का एक यही रास्ता है। 

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा  चुनाव होंगे। इसके लिए जन सुराज पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब पार्टी को जीताने के लिए मतदाताओं को स्कूल बैग के निशान पर बटन दबाना होगा। सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए जन सुराज पार्टी ने पोस्ट किया की – “ग़रीबी से “बाहर निकलने का रस्ता, जन सुराज और स्कूल का बस्ता” 

आगे लिखा कि बिहार की जनआकांक्षाओं के परिणित स्वरुप उभरे आपके अपने दल जन सुराज पार्टी को निर्वाचन आयोग द्वारा स्कूल का बस्ता चुनाव चिन्ह के तौर पर आवंटित किया गया है। 

“स्कूल बैग” चुनाव चिह्न मिला नहीं, माँगा 

चुनाव चिह्न मिलने के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि स्कूल बैग मिला नहीं है स्कूल बैग माँगा है, क्योंकि बिहार से अशिक्षा को खत्म करने का रास्ता है स्कूल बैग, बिहार से बेरोजगारी खत्म करने का रास्ता है स्कूल बैग। लालू-नीतीश ने यहां के बच्चों की पीठ पर बोरा बाँधा है। जन सुराज यहां के बच्चों की पीठ पर स्कूल का बस्ता बांधना चाहता है।” 

प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी को 2 अक्टूबर 2024 को जनता के सामने लाया। इससे पहले उन्होंने बिहार में 3,000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की थी। यह पद यात्रा चंपारण से शुरू की गई थी क्योंकि यहीं से महात्मा गांधी ने देश में पहला सत्याग्रह शुरू किया था। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke