बिहार में होने वाले विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसकी जानकारी उन्होंने कल 12 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से दी।

सरकारी आवास पर जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव के अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन (फोटो साभार: सोशल मीडिया X अकाउंट)
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का नाम चर्चा में है क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से बाहर कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने हाल ही में पांच पार्टियों के गठबंधन से नई पार्टी ‘टीम तेज प्रताप’ की घोषणा की।
अब खबर आ रही है कि 12 अगस्त को जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ टीम तेज प्रताप यादव में शामिल हुए थे और इसके तुरंत बाद ही तेज प्रताप ने घोसी सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। तेज प्रताप ने कहा, “वह सैकड़ों समर्थकों के साथ टीम तेज प्रताप में शामिल हुए हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं।”
आज हमारे सरकारी आवास पर जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव जी के अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें घोसी विधानसभा से हजारों की संख्या में आए हुए युवा, महिला एवं बुजुर्गों ने टीम तेज प्रताप यादव को ज्वॉइन करने का काम किये।
सभी लोगों को अंगवस्त्र देकर टीम तेज प्रताप… pic.twitter.com/NiQMxelImd
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 12, 2025
शाहपुर सीट से मदन यादव उम्मीदवार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले तेज प्रताप यादव ने 2 अगस्त 2025 को भोजपुर जिले के शाहपुर सीट से मदन यादव को उम्मीदवार चुना था।
तेज प्रताप यादव महुआ से उम्मीदवार
तेज प्रताप यादव ने यह भी घोषणा की थी कि वह खुद वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
‘टीम तेज प्रताप’ गठबंधन में शामिल पार्टियों के नाम
प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी / VVIP)
भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम / BJM)
प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी / PJP)
वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी / WEP)
संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी / SKVP)
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव जो पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, अब नई पार्टी की पहचान बन गए हैं जिसका नाम ‘टीम तेज प्रताप’ रखा गया। तेज प्रताप यादव ने अब तक तीन सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पहला शाहपुर सीट से मदन यादव, दूसरा घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव और तीसरे वे खुद महुआ विधानसभा सीट से इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’