नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब बिहार ले जाया जा रहा था, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये आरोप लगाया जा रहा है कि ये माल बिहार चुनाव के लिए ले जाया जा रहा था।
लेखन – रचना
हाल ही में बड़ी मात्रा में शराब तस्करी की खबर सामने आई है। गुरुवार दिनांक 22-5-2025 को फिरोजाबाद के टुंडला में नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वी एक्सप्रेस के वातनुकूलित (एसी) कोच ए 1 और ए 2 में 12 कार्टन, तीन बैग, दो बोरियां व दो पाॅलिथीन बैग के साथ बड़ी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब बिहार पहुँचाया जा रहा था। आरपीएफ एस्कॉर्ट कुलदीप कुमार के द्वारा ट्रेनों में सामान की चेकिंग के दौरान पाया गया कि सारे शराब के बोतलों को इलेक्ट्रोनिक सामानों के बीच छुपाया गया था। इसकी जानकारी तत्काल टुंडला के रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय पुलिस को दी गई और तीन आरोपी जो माल लेके बिहार जा रहे थे उन्हें तत्काल ही गिरफ़्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ पर क्या कहा ?
बताया जा रहा है कि माल को बिहार पहुँचाने में तीन लोगों को भागीदारी दी गई थी और वे तीनों उसी ट्रेन के कोच अटेंडेंट थे। अमर उजाला के खबर के अनुसार आरोपी नितेश पासवान, मोनू कुमार, दमन कुमार से गिरफ़्तारी के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गई और पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिल्ली स्टेशन पर सामान देने वाले ने तीनों को पाँच- पाँच हजार पैसे दिया और कहा कि ये सामान बिहार पहुँचाना और और ये सामान बिहार के एक बड़े मंत्री का है। उन्हें यह भी कहा गया कि ये सारी दवाइयाँ हैं।
पकड़े गए शराब में एक बोतल की कीमत 30 हजार से ऊपर
रात 8:20 को ट्रेन टुंडला स्टेशन पर पहुँची तो पुलिस द्वारा वातनुकूलित कोच को घेरा गया। आरपीएफ कंपनी कमांडर ने बताया कि शराब की बोतलें बड़ी मात्रा में थी तो अभी उसकी गिनती नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सारे शराब महँगे ब्रांड के हैं। जिसमें से कुछ एक की कीमत 30 हजार तक की है। इससे भी महँगे शराब के बोतलों को देखा गया है।
घटना बिहार चुनाव से सम्बंधित
अमर उजाला के खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इस शराब को बिहार चुनाव में खपाया जाना था। ख़ैर ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये जब्त हुए शराब बिहार के चुनाव से सम्बंध रखते हैं या नहीं लेकिन आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर कथित तौर पर यही सामने आ रहा है कि यह जब्त माल बिहार के मंत्री के लिए था तो चुनाव से सम्बंधित भी कहा जा सकता है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’