नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था, जहां राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने 26 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए, सात नए मंत्रियों को शामिल किया। यह विस्तार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है।
यह समारोह राजभवन में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार, यह बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले यह मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार है। इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य बिहार में जातीय समीकरण को और मज़बूत करना बताया गया है।
VIDEO | Visuals of expansion of the Bihar council of ministers at Raj Bhavan in Patna. pic.twitter.com/m7VTDTLQfE
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
बिहार मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों की सूची
- बीजेपी नेता संजय सरोगी, विधायक – दरभंगा विधानसभा
- बीजेपी नेता डॉ. सुनील कुमार, विधायक – बिहारशरीफ विधानसभा
- बीजेपी नेता जितेश कुमार, विधायक – जाले विधानसभा
- बीजेपी नेता राजू कुमार सिंह, विधायक – साहेबगंज विधानसभा
- बीजेपी नेता मोती लाल प्रसाद, विधायक – रीगा विधानसभा
- बीजेपी नेता कृष्ण कुमार मंटू, विधायक – अमनौर विधानसभा
- बीजेपी नेता विजय कुमार मंडल, विधायक – सिकटी विधानसभा
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा
इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश कुमार सरकार में राजस्व मंत्री रहे दिलीप जयसवाल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। पटना में समाचार एजेंसी आईएएनएस उन्होंने कहा कि, “बीजेपी की एक व्यक्ति, एक पद की नीति है, इसलिए मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन बिहार में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष के तौर पर काम करता रहूंगा।”
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सीधे तौर पर जाति और उससे जुड़े विधायकों को नीतीश सरकार में शामिल किया गया है ताकि भिन्न-भिन्न जातियों के वोटों को सुरक्षित किया जा सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’