बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने राज्य सरकार के निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में सब-इंस्पेक्टर (निषेध) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 78 पद भरे जाएंगे। आयोग ने इसके लिए पात्र भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 27 फरवरी 2026 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।
बीपीएससी सब-इंस्पेक्टर (निषेध) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन केवल बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को क्रम से पूरा करें
1- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in खोलें।
2- होमपेज पर मौजूद ‘निषेध विभाग’ से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और विज्ञापन संख्या 03/2026 चुनें।
3- अब अपना वैध मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर नया पंजीकरण करें।
4- पंजीकरण के बाद आवेदन के पहले भाग को पूरा करें और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
5- शुल्क जमा होने के बाद, प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से दोबारा लॉग इन करें।
6- अब आवेदन के दूसरे भाग में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और पता संबंधी विवरण भरें।
7- निर्देशानुसार तय आकार और फॉर्मेट में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
8- पूरी आवेदन जानकारी को ध्यान से जांचें, फिर फॉर्म जमा करें और उसकी पावती (रसीद) का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
जरूरी बातें –
– एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन कर सकता है एक से अधिक फॉर्म मान्य नहीं होंगे।
– आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार के पास सक्रिय मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी होना जरूरी है।
– आरक्षण का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करेंगे।
Bihar Police SI 2026, कब से शुरू होंगे आवेदन
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस बार निषेध विभाग में सब-इंस्पेक्टर के कुल 78 पदों पर बहाली की जाएगी। यह पद वेतन स्तर–6 का है, जिसमें अच्छा और सम्मानजनक वेतन मिलता है। इन सभी पदों को अलग-अलग आरक्षित वर्गों में बांटा गया है और महिलाओं के लिए भी क्षैतिज आरक्षण के तहत सीटें सुरक्षित रखी गई हैं।
बीपीएससी बिहार पुलिस में निषेध सहायक पदों की रिक्तियों की जानकारी
बीपीएससी ने वेतन स्तर–06 के तहत सब-इंस्पेक्टर (निषेध) पद के लिए कुल 78 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है, जिनका विवरण श्रेणीवार तय किया गया है।
अतिरिक्त प्रावधान
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आने वाले उम्मीदवारों के लिए भी व्यवस्था की गई है। उनके पोते-पोतियों के लिए कुल 2 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत सुरक्षित रखे गए हैं।
योग्यता और जरूरी शर्तें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ बुनियादी शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर तीनों वर्ग के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। स्नातक की डिग्री 1 अगस्त 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।
उम्र की गणना भी 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। सामान्य वर्ग की महिलाएं, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के उम्मीदवार 20 से 40 वर्ष की आयु सीमा में आवेदन कर सकते हैं। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष रखी गई है।
आयु में छूट से जुड़ी जानकारी
बिहार सरकार के वे कर्मचारी जिन्होंने कम से कम 3 साल की नियमित सेवा पूरी कर ली है उन्हें अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं पूर्व सैनिकों के लिए अलग प्रावधान है। उन्हें सेना में की गई सेवा अवधि के साथ-साथ 3 साल की अतिरिक्त आयु छूट मिलेगी बशर्ते कट-ऑफ तारीख पर उनकी उम्र 57 साल से अधिक न हो।
आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी
इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों चाहे पुरुष हों महिलाएं हों या तीसरे लिंग से को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का विकल्प मौजूद है। ध्यान रहे कि कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जा रही है लेकिन बैंक या भुगतान प्लेटफॉर्म द्वारा लिया जाने वाला लेनदेन शुल्क अभ्यर्थी को स्वयं देना होगा।
शारीरिक योग्यता के मानक
इस भर्ती में चयन के लिए कुछ शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग (UR/BC) की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (EBC/SC/ST) के पुरुषों के लिए यह सीमा 160 सेमी रखी गई है। सभी महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी निर्धारित है।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का माप भी जरूरी है। सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए यानी कम से कम 5 सेमी का फैलाव जरूरी है। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी छाती का माप तय किया गया है। महिला उम्मीदवारों के लिए वजन का भी मानक रखा गया है जिसमें न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
बिहार पुलिस में निषेध सहायक अधिकारी की चयन प्रक्रिया
इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग – अलग चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रकार की मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जो केवल योग्यता के आधार पर होगी। अगले चरण में उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी और अंत में मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक
मुख्य लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार तय न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। विवरण इस प्रकार है –
– सामान्य वर्ग (UR): कम से कम 40 प्रतिशत अंक
– पिछड़ा वर्ग (BC): न्यूनतम 36.5 प्रतिशत अंक
– अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): कम से कम 34 प्रतिशत अंक
– अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवार: न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक
निर्धारित अर्हता अंक से कम स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
जरूरी दिशा-निर्देश
– आरक्षण से जुड़े कागजात, जो उम्मीदवार आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें बिहार सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी सही जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र तय किए गए फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
– निवास से संबंधित प्रमाण, आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है। जरूरत पड़ने पर निवास प्रमाण पत्र मांगा जा सकता है।
– विवाहित महिला अभ्यर्थी, पीईटी के समय यह लिखित घोषणा देनी होगी कि वे गर्भवती नहीं हैं। यदि मेडिकल जांच में गर्भावस्था पाई जाती है तो उम्मीदवार को अयोग्य माना जाएगा।
– पत्र व्यवहार नहीं होगा, परीक्षा प्रक्रिया परिणाम या बुलावे से संबंधित किसी भी तरह के पत्र या अनुरोध पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


