खबर लहरिया Blog Bihar: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में डूबी छात्रों से भरी नाव, 10 बच्चें लापता 

Bihar: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में डूबी छात्रों से भरी नाव, 10 बच्चें लापता 

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पसवान ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि,”आप (नीतीश कुमार) पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं, फिर भी बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।”

Bihar, Boat full of students sinks in Bagmati river in Muzaffarpur, 10 children missing

एनडीआरफ की टीम द्वारा लापता बच्चों की तलाश ज़ारी है ( फोटो – एएनआई)

#Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई। जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 30 छात्र सवार थे। ताज़ा जानकारी के अनुसार, अभी तक 20 बच्चों को बचाया जा चुका है, वहीं 10 छात्र अभी भी लापता हैं। एनडीआरफ की टीम, बच्चों की तलाश में लगी हुई है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, NDRF, बिहार के डिप्टी कमांडेंट रणधीर सिंह ने बताया,”आज सुबह लगभग 11 बजे हमें मुजफ्फरपुर के बागमती नदी पर एक नौका पलट गई है। नौका पलटने से उसमें सवार करीब 25-30 लोग पानी में डूबे। लगभग 8-10 लोग लापता हैं। हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।”

मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को घटना देखने के लिए कह दिया गया है। जो इस घटना से पीड़ित हैं उनके परिवार को भी मदद दी जायेगी।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पसवान ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि, “आप (नीतीश कुमार) पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं, फिर भी बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।”

कई सवाल यह भी आये कि बच्चों के मौत की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke