खबर लहरिया Blog Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग का हुआ फाइनल एलान 

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग का हुआ फाइनल एलान 

                                                      

एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला पेश किया। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और बाकी सीटें छोटे सहयोगियों के लिए छोड़ दीं। 

symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: खबर लहरिया)

बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल पहले से ही गर्म है। इस बीच रविवार को कई दिनों के मंथन के बाद सत्तारूढ़ एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला पेश किया। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और बाकी सीटें छोटे सहयोगियों के लिए छोड़ दीं। 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिलीं। 

उपेन्द्र कुमार ने कहा “आप सभी से क्षमा चाहता हूं” 

सीट बंटवारे की घोषणा के थोड़ी देर बाद ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई। मैं समझ रहा हूं इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे।” 

धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट किया “हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा पूरा किया। एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका ख़ुशी के साथ स्वागत करते हैं।”

हम इसे स्वीकार करते हैं, कोई शिकायत नहीं’ जीतन राम मांझी 

रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को घोषित एनडीए सीट-बंटवारे की घोषणा के अनुसार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाला हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा जबकि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। घोषणा के बाद श्री माझी ने कहा “संसद में हमें सिर्फ़ एक सीट दी गई, क्या हम नाराज़ थे? इसी तरह अगर हमें सिर्फ़ 6 सीटें मिलीं, तो यह आलाकमान का फ़ैसला है। हम इसे स्वीकार करते हैं। हमें जो दिया गया है उससे हम संतुष्ट हैं। मुझे कोई शिकायत नहीं है।”

प्रशांत किशोर ने कहा – 

पीटीआई के अनुसार जन सुराज पार्टी सत्ता में आई तो बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाएगी। उदय सिंह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने रविवार 12 अक्टूबर, 2025 को दोहराया कि अगर वह सत्ता में आई तो वह बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा लगाए गए शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध को हटा देगी। इसमें कहा गया है कि इस प्रकार उत्पन्न लगभग 28,000 करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष का उपयोग विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 5 से 6 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण जुटाने के लिए किया जाएगा। 

बिहार में NDA ने इस सीट शेयरिंग फ़ोर्मूले पर RJD नेता मनोज झा ने तंज कसा है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि बड़े सलीके से जदयू की बड़े भाई की भूमिका को नेस्तनाबूद (नष्ट) कर दिया गया। मनोज झा ने कहा कि बिहार में भाजपा – 142 सीटों पर जबकि जदयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनडीए में सीटों के बंटवारे पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा “मैं इसे 142 और 101 के रूप में देख रहा हूं। बीजेपी+ 142 और जेडीयू 101 है… नीतीश कुमार कई सालों से बीजेपी को कहते आ रहे हैं कि हम बड़े भाई हैं। बड़े भाई की पूरी भूमिका को उनके अपने लोगों ने ही बड़ी सावधानी से खत्म कर दिया है।” 

चिराग अपनी पसंद की 3 सीटें लेने में भी कामयाब

NDA सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा फायदे में चिराग पासवान नजर आ रहे हैं। चिराग अपनी पसंद की 3 सीटें लेने में कामयाब रहे। इन तीन सीटों पर सबसे ज्यादा माथापच्ची चल रही थी। सूत्रों के अनुसार हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर तीनों सीट लोजपा के खाते में गई है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय, आज शाम होगा ऐलान

नवभारत टाइम्स के अनुसार दिल्ली में आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी फैसला लेना है।

साल 2020 की सीटें 

वैसे पिछले चुनाव के नतीजे फिर से चर्चा में हैं। 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने 115 सीटों पर और भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं मांझी की HAM ने 7 तो मुकेश सहनी की VIP ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था तब सहनी एनडीए का हिस्सा थे। हालांकि चिराग पासवान की पार्टी ने नीतीश कुमार के साथ मतभेदों के कारण स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था। कांटे की टक्कर वाले चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें हासिल की थीं।

बिहार चुनाव दो चरण में 

बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 17 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। यही कारण है कि अब धीरे-धीरे राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करने लगी हैं। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke