हैलो दोस्तों भोजपुरी काउंट डाउन शो में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है |
तो इस बार के शो में, मैं लेकर आई हु एक एसे कलाकार जो ग्रामीण इलाके से आये भोजपुरी में अपना कला से लोगो के दिलो पर कर रहे है राज |
ये है राहुल रेशमिया ये वाराणसी जिले के सारनाथ के रहने वाले है इनका जन्म भी वारानस में ही हुआ था इन्हें बचपन में गाना गाना और एक्टिंग का बहुत शौक था इन्होने अपनी करियर की शुरुआत 17 साल के उम्र में इन्होने एक बाला देवी गीत से शुरुआत की है उसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्म बनने लगे और अपना नाम कर कर रहे है रौश |
इनकी पहली फिल्म जो 2018 में रिजील हुआ था पराया प्यार इसमें इन्होने मुख्य भूमिका निभाए है इस फिल्म के डायरेक्टर जमील खान है और इसमें इनका लीड रोल का मुख्य किरदार निभाए है |
उसके बाद इन्होने कई हिट फिल्मे भी दी है जैसे मोहब्बत हार ना मानी, भोजपुरिया अपराधी, जिला जौनपुर
तो आईये इन से हम जानते है की अब तक का सफर कैसा रहा है, तो इनका एक गाना बता दे आपको जो बहुत पोपुलर हुआ है |
Click : https://www.youtube.com/watch?v=esuxV4Q1AGM
तो दोस्तों ये थे आज के शो में भोजपुरी में बने कोरोना पर गाना आपको हमारा शो पसंद आया हो तो विडियो को लाईक करे चैनल सब्सक्राईब करे और शेयर करे निचे दिए गये कमेन्ट बोक्स में अपना राय जरुर से बताये अगले शो में फिर मिलेंगे तब तक के लिए गुड बाये |
अपील : कोरोना पर खबर लहरिया का अपील अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें खांसते और छींकते समय एक रुमाल का जाजरू से इस्तेमाल करें बिन हाथ धोये अपने आँखों, नाक और मुंह को न छुएं यदि आपको खांसी और बुखार, साँस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर से संपर्क करें और हाँ एक और ख़ास बात सब सुरक्षित रहें और बिना काम के बाहर न निकलें |